ETV Bharat / state

IGIMS में 19 जून से शुरू होगी OPD सेवा, मोबाइल ऐप के जरिये नंबर लगा सकते हैं मरीज - पटना

कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण मई में बंद हुई ओपीडी सेवा एक बार शनिवार से शुरू हो रही है. आईजीआईएमएस के अधीक्षक के मुताबिक भीड़ से बचने के लिए हमने मोबाइल ऐप के जरिए नंबर लगाने की सुविधा दी है. मरीज चाहें तो ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं. वहीं टेलीमेडिसीन की सुविधा भी जारी रहेगी.

IGIMS
IGIMS
author img

By

Published : Jun 17, 2021, 3:42 PM IST

पटना: इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान यानी आईजीआईएमएस (IGIMS) में करीब डेढ़ महीने बाद ओपीडी सेवा (OPD) एक बार फिर से शुरू हो रही है. 19 जून से मरीज यहां आकर अपना इलाज करवा सकते हैं. मोबाइल ऐप (Mobile App) के जरिए मरीज या उनके परिजन अपना नंबर लगवा सकते हैं.

ये भी पढ़ें- बुधवार को IGIMS में 5 मरीजों की मौत, 3 लोग थे ब्लैक फंगस से ग्रसित

19 जून से ओपीडी सेवा फिर शुरू
आईजीआईएमएस के अधीक्षक मनीष मंडल (Manish Mandal) ने बताया कि पिछले महीने कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण ओपीडी सेवा बंद कर दी गई थी. अब जब कोरोना संक्रमण के मामलों में काफी कमी आई हैं तो हमने फैसला लिया है कि 19 जून (शनिवार) से मरीजों के लिए ओपीडी खोला जा रहा है. लोगों की भीड़ न लगे, इसके लिए हमने विशेष व्यवस्था की है.

देखें रिपोर्ट

मोबाइल ऐप के जरिए लगेगा नंबर
अधीक्षक मनीष मंडल ने कहा कि मरीज और परिजनों को परेशान होने की जरूरत नहीं है. भीड़ से बचने के लिए हमने आईजीआईएमएस (IGIMS) का अपना मोबाइल ऐप तैयार किया है. जिसके माध्यम से मरीज या उनके परिजन अपना नंबर लगवा सकते हैं. फी ऑनलाइन भी सकते हैं, या फिर आकर जमा कर सकते हैं.

टेलीमेडिसिन की सुविधा भी मौजूद
मनीष मंडल ने ये भी बताया कि जो मरीज टेलीमेडिसिन की सुविधा का लाभ लेना चाहते हैं, तो उसके जरिए भी इलाज करवा सकते हैं. ये सविधा हमारे यहां पहले से ही मौजूद है. उन्होंने कहा कि ओपीडी में सभी विभाग में एक दिन में 30-30 मरीजों को ही देखा जाएगा.

ये भी पढ़ें- IGIMS में टेलीमेडिसिन सेवा शुरू, डॉक्टर कर सकेंगे दूरदराज इलाकों में रहने वाले मरीजों का इलाज

मई में ओपीडी सेवा हुई थी बंद
आपको बताएं कि अप्रैल के महीने में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए एक मई को आईजीआईएमएस में ओपीडी और सर्जरी विभाग को बंद कर दिया गया था. अस्पताल में सिर्फ इमरजेंसी संक्रमित मरीजों का ही दाखिला लिया जा रहा था. हालांकि अब बिहार में कोरोना संक्रमण पर काबू होता दिख रहा है.

पटना: इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान यानी आईजीआईएमएस (IGIMS) में करीब डेढ़ महीने बाद ओपीडी सेवा (OPD) एक बार फिर से शुरू हो रही है. 19 जून से मरीज यहां आकर अपना इलाज करवा सकते हैं. मोबाइल ऐप (Mobile App) के जरिए मरीज या उनके परिजन अपना नंबर लगवा सकते हैं.

ये भी पढ़ें- बुधवार को IGIMS में 5 मरीजों की मौत, 3 लोग थे ब्लैक फंगस से ग्रसित

19 जून से ओपीडी सेवा फिर शुरू
आईजीआईएमएस के अधीक्षक मनीष मंडल (Manish Mandal) ने बताया कि पिछले महीने कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण ओपीडी सेवा बंद कर दी गई थी. अब जब कोरोना संक्रमण के मामलों में काफी कमी आई हैं तो हमने फैसला लिया है कि 19 जून (शनिवार) से मरीजों के लिए ओपीडी खोला जा रहा है. लोगों की भीड़ न लगे, इसके लिए हमने विशेष व्यवस्था की है.

देखें रिपोर्ट

मोबाइल ऐप के जरिए लगेगा नंबर
अधीक्षक मनीष मंडल ने कहा कि मरीज और परिजनों को परेशान होने की जरूरत नहीं है. भीड़ से बचने के लिए हमने आईजीआईएमएस (IGIMS) का अपना मोबाइल ऐप तैयार किया है. जिसके माध्यम से मरीज या उनके परिजन अपना नंबर लगवा सकते हैं. फी ऑनलाइन भी सकते हैं, या फिर आकर जमा कर सकते हैं.

टेलीमेडिसिन की सुविधा भी मौजूद
मनीष मंडल ने ये भी बताया कि जो मरीज टेलीमेडिसिन की सुविधा का लाभ लेना चाहते हैं, तो उसके जरिए भी इलाज करवा सकते हैं. ये सविधा हमारे यहां पहले से ही मौजूद है. उन्होंने कहा कि ओपीडी में सभी विभाग में एक दिन में 30-30 मरीजों को ही देखा जाएगा.

ये भी पढ़ें- IGIMS में टेलीमेडिसिन सेवा शुरू, डॉक्टर कर सकेंगे दूरदराज इलाकों में रहने वाले मरीजों का इलाज

मई में ओपीडी सेवा हुई थी बंद
आपको बताएं कि अप्रैल के महीने में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए एक मई को आईजीआईएमएस में ओपीडी और सर्जरी विभाग को बंद कर दिया गया था. अस्पताल में सिर्फ इमरजेंसी संक्रमित मरीजों का ही दाखिला लिया जा रहा था. हालांकि अब बिहार में कोरोना संक्रमण पर काबू होता दिख रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.