पटना: बिहार में सोमवार को लॉक डाउन का आठवां दिन रहा और पटना में इसका जबरदस्त असर देखने को मिला. राजधानी की अधिकांश सड़कें सुनसान दिखीं और हर जगह कर्फ्यू सा नजारा रहा. इस दौरान राजधानी की प्रमुख चौराहों पर सिर्फ पुलिस वाले ही नजर आएं.
विदेश से आए लोगों की जांच
बिहार में कोरोनावायरस के अब तक 15 संक्रमित केस मिले हैं और उसमें से एक मरीज की मौत हो चुकी है. जबकि दो लोग ठीक हो चुके हैं. अब जो भी सैंपल की जांच हो रही है उसमें लगातार निगेटिव रिपोर्ट आ रही है. यह एक अच्छी खबर है. इसके बावजूद प्रशासन की तरफ से कई इलाकों पर सख्त नजर रखी जा रही है. खासकर जिन इलाकों में संक्रमण के केस मिले हैं, उसे सील किया गया है और विदेश से आए लोगों की जांच शुरू हो गई है.
ये भी पढ़ें:बिहारवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी, सोमवार को नहीं मिला एक भी कोरोना पॉजिटिव
जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने से राहत
लॉक डाउन के आठवें दिन राजधानी का डाक बंगला चौराहा हो या फिर पटना का कोई व्यस्त इलाका, हर जगह कर्फ्यू सा नजारा रहा. सड़कें सुनसान रहीं, दुकानें बंद दिखीं. प्रमुख चौराहों पर कुछ पुलिसकर्मी नजर आएं और दौड़ती हुई गाड़ियों में आवश्यक सेवा से जुड़े हुए लोग जाते दिखे.
बिहार में बड़ी संख्या में दिल्ली और अन्य जगहों से लोग पहुंचे हैं और सरकार की तरफ से उनकी स्क्रीनिंग और जांच पर विशेष जोर दिया जा रहा है. फिलहाल अधिकांश सैंपल जांच में नेगेटिव मिल रहे हैं और यह सरकार के साथ बिहार के लोगों के लिए भी राहत वाली बात है.