पटनाः प्रधानमंत्री के घोषणा के बाद कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि बिहार कृषि प्रधान राज्य है और राज्य की ज्यादातर आबादी कृषि पर निर्भर है. कोरोना वायरस के खतरों को देखते हुए लाखों मजदूर बिहार आ चुके हैं और बड़ी संख्या में मजदूर आने की तैयारी में भी हैं. ऐसे में बिहार के सामने दोहरी चुनौती है. कृषि आधारित उद्योग बिहार के लिए तरक्की की राह साफ कर सकते हैं.
प्रधानमंत्री के पैकेज से बिहार के लिए खुलेंगे दरवाजे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस संक्रमण के दौर में स्पेशल पैकेज की घोषणा की है. इस पीएम पैकेज से बिहार को कई उम्मीदें हैं. बिहार के कृषि मंत्री ने उम्मीद जताई है कि प्रधानमंत्री ने पहले भी बिहार की चिंता की है और इस पैकेज में भी बिहार के लिए बहुत कुछ होगा. हम कृषि के रास्ते बिहार को तरक्की की राह पर ले जाएंगे.
बिहार देश का पहला राज्य होगा जहां किसानों को दी जाएगी ऑनलाइन ट्रेनिंग
कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान कहा कि बिहार के विकास का मूल मंत्र कृषि होगा और हम कृषि आधारित लघु उद्योग राज्य में लगाएंगे. इसके अलावा किसानों को मौसम आधारित फसलों के लिए ऑनलाइन ट्रेनिंग दी जाएगी. जैविक खाद का व्यवसायिक उत्पादन बिहार में किया जाएगा. प्रधानमंत्री के पैकेज के जरिए बिहार तरक्की करेगा. वहीं, विपक्ष के आरोपों पर कृषि मंत्री ने कहा कि विपक्षी नेताओं को धैर्य रखना चाहिए और समय आने पर उन्हें पता चल जाएगा कि प्रधानमंत्री के पैकेज में बिहार के लिए क्या-क्या है.