हैदराबाद: बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ को पिछली बार 'मैरी क्रिसमस' में नजर आई थी. यह फिल्म इसी साल 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. हालांकि यह बॉक्स ऑफिस पर कुछ खान नहीं चली. लेकिन कैटरीना कैफ की अभिनय को काफी सराहा गया. वहीं, अब कैटरीना कैफ के नए प्रोजेक्ट को लेकर फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. लेकिन खास बात ये है कि एक्ट्रेस इस बार डायरेक्टोरियल में डेब्यू करने जा रही हैं.
सोशल मीडिया पर कैटरीना कैफ के अपकमिंग प्रोजेक्ट का एक टीजर वायरल हो रहा है. वायरल टीजर में दमदार वीएफएक्स का इस्तेमाल किया गया है. वायरल वीडियो की शुरुआत एक बर्फीले जगह से होती है, जहां कैटरीना तेज एयर बाइक चलाते हुए नजर आती हैं. इस दौरान कुछ ड्रोन की झलक दिखाई जाती है, जो एक्ट्रेस पर फायरिंग करती हैं. वीडियो के आखिरी में 'कैटरीना कैफ द्वारा निर्देशित' लिखा हुआ आता है. फिलहाल ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
Katrina in action avatar for her upcoming Xiaomi Ad#katrinakaif #Behno pic.twitter.com/xaALXDgUmo
— KATRINA11DIVA (@Katrina11D) November 27, 2024
कैटरीना के वायरल वीडियो पर यूजर रिएक्शन
कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने इस वीडियो को शियोमी का विज्ञापन बता रहे हैं. एक एक्स (पूर्व में ट्विटर) यूजर ने यह वीडियो साझा करते हुए लिखा है, 'कैटरीना अपने आगामी शियोमी विज्ञापन में एक्शन अवतार में'. एक अन्य यूजर ने लिखा है, 'मैं इसके लिए काफी एक्साइडेट हूं. कैटरीना जल्द ही शियोमी के लिए आ रही हैं'.
Katrina for Xiaomi coming soon#katrinakaif #XiaomiIndia pic.twitter.com/A6nY6xjkwM
— myqueenkay (@myqueenkay1) November 27, 2024
I am excited for this 💃💃
— TEE_BOSSbackup 🤍 (@TEE_BOSS2) November 27, 2024
Katrina for Xiaomi coming soon#katrinakaif #XiaomiIndia https://t.co/maLsUOxxE4
वायरल हो रहे इस वीडियो की पूरी झलक कब रिलीज होगी और इसका नाम क्या है, इस पर अभी तक कोई भी सामने नहीं आई है. वहीं, कैटरीना कैफ की ओर से भी इस पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. बता दें कि एक्ट्रेस ने काफी समय से अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. अब देखना होगा कि एक्टिंग से सबका दिल जीतने वाली कैटरीना अब अपने डायरेक्टोरियल डेब्यू प्रोजेक्ट से कितना धमाल मचाती हैं.