पटना: पटना विश्वविद्यालय में नए सत्र के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. स्नातक कोर्स के लिए नामांकन कराने वाले छात्र इसके लिए पटना विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. पीयू के नामांकन सत्र के बारे में जानकारी देते हुए पटना विश्वविद्यालय की प्रोवीसी डॉ. डॉली सिन्हा ने बताया कि पटना विश्वविद्यालय का शैक्षणिक सत्र अप टू डेट रहता है. इसीलिए नए सत्र की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से शुरू हो चुकी है.
डॉली सिन्हा ने बताया कि नामांकन की प्रक्रिया अभी बंद नहीं होगी क्योंकि अभी बिहार बोर्ड में ही इंटरमीडिएट का रिजल्ट प्रकाशित हुआ है. सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 12 की परीक्षा भी अभी तक पूरी नहीं हो पाई है. डॉली सिन्हा ने कहा कि ऐसे में जब तक सभी बोर्ड के इंटर परीक्षा के रिजल्ट प्रकाशित नहीं हो जाते हैं, तब तक पटना विश्वविद्यालय में एडमिशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जारी रहेगी.
नए आदेश के बाद शुरू होगी परीक्षा
डॉक्टर डॉली सिन्हा ने आगे बताया कि स्नातक का पाठ्यक्रम पटना विश्वविद्यालय में एनुअल मोड में होता है. उन्होंने बताया कि पार्ट वन पार्ट 2 और पार्ट 3 में सबसे पहले पार्ट 3 की परीक्षा ली जाती है. परीक्षा लगभग पूरी हो चुकी है और मात्र एक पेपर बाकी है. जिससे 13 मार्च को होना था. प्रोवीसी ने बताया कि 13 मार्च से सभी शिक्षण संस्थान बंद कर दिए गए. इस कारण फाइनल ईयर की एक परीक्षा मात्र बाकी है. 27 मार्च से पार्ट 2 की परीक्षा शुरू होनी थी. मगर अब नए आदेश के बाद शुरू होगी.
VC ने दी जानकारी
पटना विश्वविद्यालय की प्रोवीसी प्रो. डॉली सिन्हा ने बताया कि स्नातक फर्स्ट ईयर का कोर्स भी लगभग कंप्लीट हो चुका है. उन्होंने बताया कि पटना विश्वविद्यालय की एकेडमिक स्थिति काफी अच्छी है और जब भी स्थिति सामान्य होती है, 1 महीने के अंदर सभी बाकी बचे परीक्षाएं करा ली जाएंगी.