ETV Bharat / state

बिहार में 1 जून से शुरू होगी प्राइमरी बच्चों के लिए ऑनलाइन पढ़ाई, ये रहा शेड्यूल

बिहार में एक से पांच तक के बच्चों के लिए भी ऑनलाइन पढ़ाई की शुरूआत की जा रही है. यूनिसेफ की मदद से प्राइमरी क्लास के बच्चों के लिए पाठ्यक्रम तैयार किया गया है, जो डीडी बिहार पर प्रसारित होगा.

ऑनलाइन क्लास
ऑनलाइन क्लास
author img

By

Published : May 30, 2020, 12:18 PM IST

Updated : May 30, 2020, 12:25 PM IST

पटना: बिहार में क्लास 6 से लेकर क्लास 12 तक के सरकारी स्कूल के बच्चों की पढ़ाई अप्रैल महीने से ही डीडी बिहार और ऑनलाइन किताबों के जरिए हो रही है. लेकिन अब बिहार शिक्षा विभाग ने क्लस वन से लेकर 5 तक के बच्चों के लिए भी ऑनलाइन पढ़ाई की तैयारी शुरू कर दी है. इस बाबत, क्वालिटी एजुकेशन की एसपीओ किरण कुमारी ने पूरी जानकारी दी है.

लॉकडाउन की वजह से बिहार के सभी स्कूल बंद है. निजी स्कूलों में तो सभी बच्चों की पढ़ाई ऑनलाइन हो रही है. उन्हें मोबाइल के जरिए न सिर्फ पढ़ाया जा रहा है बल्कि होमवर्क भी दिया जा रहा है. इधर, बिहार के सरकारी स्कूलों में क्लास 6 से 12 तक के स्टूडेंट्स के लिए भी शिक्षा विभाग ने डीडी बिहार पर ऑनलाइन क्लास शुरू करवाई है. इसकी तर्ज पर अब बिहार के प्राइमरी स्कूलों के बच्चों को भी ऑनलाइन पढ़ाई शुरू करने की कवायद की गई है.

पटना से अमित वर्मा की रिपोर्ट
  • बिहार के सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में करीब पौने दो करोड़ बच्चे पढ़ते हैं.
  • लॉक डाउन के बीच उनके पाठ्यक्रम को भी दूरदर्शन के माध्यम से पढ़ाया जाएगा.

ज्ञान के साथ-साथ बच्चों को आकर्षित करेगा एपिसोड
बिहार एजुकेशन प्रोजेक्ट में क्वालिटी एजुकेशन की एसपीओ किरण कुमारी ने बताया कि 1 जून से प्राइमरी छात्रों को पढ़ाने की तैयारी शुरू की गई है. उन्होंने कहा एक से पांच तक के बच्चों को पढ़ाना काफी मुश्किल होता है. लेकिन इस उम्र के बच्चों को टीवी देखना काफी पसंद होता है. लिहाजा, हमने ऐसा पाठ्यक्रम रखा है, जो बच्चों के लिए लुभावना है. बच्चे मजे से इसे देखेंगे और पढ़ाई भी करेंगे. एसपीओ किरण कुमारी ने बताया कि यूनिसेफ की मदद से प्राइमरी क्लास के बच्चों की पाठ्य सामग्री तैयार की गई है, जिसमें ज्यादातर ग्राफिक्स और कहानियों का इस्तेमाल होगा.

किरण कुमारी, एसपीओ, क्वालिटी एजुकेशन
किरण कुमारी, एसपीओ, क्वालिटी एजुकेशन

सीएम नीतीश कुमार की पहल
दूसरी ओर इसकी पुष्टि खुद बिहार के प्राथमिक शिक्षा निदेशक रणजीत कुमार सिंह ने भी की है. उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्राइमरी क्लास के बच्चों के लिए भी पाठ्य सामग्री तैयार करने और इसकी पढ़ाई शुरू कराने को कहा था. बिहार शिक्षा परियोजना की एसपीओ किरण कुमारी ने बताया कि यूनिसेफ की मदद से प्राइमरी क्लास के बच्चों की पाठ्य सामग्री तैयार की गई है, जिसमें ज्यादातर ग्राफिक्स और कहानियों का इस्तेमाल होगा.

डीडी बिहार पर प्रकाशित होगा एपिसोड
डीडी बिहार पर प्रकाशित होगा एपिसोड

'अभिभावकों को मोटिवेट करना होगा'
हालांकि, इस बार प्राथमिक स्कूलों के प्रिंसिपल की जिम्मेदारी बहुत ज्यादा बढ़ने वाली है. अगर दूरदर्शन के जरिए छोटे बच्चों की पढ़ाई होती है, तो प्रिंसिपल को अपने स्कूल में नामांकित सभी बच्चों के गार्जियन को इसके लिए मोटिवेट करना होगा और जिनके घर टीवी नहीं होगा, उन्हें आसपास के घर में इस कार्यक्रम को देखने की सुविधा लेने के लिए तैयार करना होगा. डीडी बिहार के जरिए पढ़ाई इतनी ज्यादा पॉपुलर हो रही है कि अब मदरसों के लिए भी इसी तरीके से पढ़ाई शुरू होने की संभावना है.

ग्राफिक्स और कार्टून का किया जाएगा इस्तेमाल

  • क्लास वन से क्लास 5 तक के बच्चों को डीडी बिहार के जरिए पढ़ाया जाएगा.
  • यूनिसेफ की मदद से बिहार शिक्षा परियोजना पाठ्यक्रम तैयार कर रहा है.
  • छोटे क्लास के बच्चों के पाठ्यक्रम में ज्यादातर ग्राफिक्स का इस्तेमाल होगा ताकि बच्चे आकर्षित होकर पढ़ाई कर सकें.
  • कहानियों के जरिए भी पढ़ाई को रुचिकर बनाया जाएगा.
  • एक जून से सरकारी प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों के लिए ऑनलाइन क्लास शुरू हो रही है.

कार्यक्रम का शेड्यूल

  • हर दिन दोपहर 3 से 4 बजे तक क्लास 1 और दो के बच्चों को पढाया जाएगा.
  • दोपहर 5 बजे से 6 बजे तक क्लास 3 से 5 तक के बच्चों को पढ़ाया जाएगा.

पटना: बिहार में क्लास 6 से लेकर क्लास 12 तक के सरकारी स्कूल के बच्चों की पढ़ाई अप्रैल महीने से ही डीडी बिहार और ऑनलाइन किताबों के जरिए हो रही है. लेकिन अब बिहार शिक्षा विभाग ने क्लस वन से लेकर 5 तक के बच्चों के लिए भी ऑनलाइन पढ़ाई की तैयारी शुरू कर दी है. इस बाबत, क्वालिटी एजुकेशन की एसपीओ किरण कुमारी ने पूरी जानकारी दी है.

लॉकडाउन की वजह से बिहार के सभी स्कूल बंद है. निजी स्कूलों में तो सभी बच्चों की पढ़ाई ऑनलाइन हो रही है. उन्हें मोबाइल के जरिए न सिर्फ पढ़ाया जा रहा है बल्कि होमवर्क भी दिया जा रहा है. इधर, बिहार के सरकारी स्कूलों में क्लास 6 से 12 तक के स्टूडेंट्स के लिए भी शिक्षा विभाग ने डीडी बिहार पर ऑनलाइन क्लास शुरू करवाई है. इसकी तर्ज पर अब बिहार के प्राइमरी स्कूलों के बच्चों को भी ऑनलाइन पढ़ाई शुरू करने की कवायद की गई है.

पटना से अमित वर्मा की रिपोर्ट
  • बिहार के सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में करीब पौने दो करोड़ बच्चे पढ़ते हैं.
  • लॉक डाउन के बीच उनके पाठ्यक्रम को भी दूरदर्शन के माध्यम से पढ़ाया जाएगा.

ज्ञान के साथ-साथ बच्चों को आकर्षित करेगा एपिसोड
बिहार एजुकेशन प्रोजेक्ट में क्वालिटी एजुकेशन की एसपीओ किरण कुमारी ने बताया कि 1 जून से प्राइमरी छात्रों को पढ़ाने की तैयारी शुरू की गई है. उन्होंने कहा एक से पांच तक के बच्चों को पढ़ाना काफी मुश्किल होता है. लेकिन इस उम्र के बच्चों को टीवी देखना काफी पसंद होता है. लिहाजा, हमने ऐसा पाठ्यक्रम रखा है, जो बच्चों के लिए लुभावना है. बच्चे मजे से इसे देखेंगे और पढ़ाई भी करेंगे. एसपीओ किरण कुमारी ने बताया कि यूनिसेफ की मदद से प्राइमरी क्लास के बच्चों की पाठ्य सामग्री तैयार की गई है, जिसमें ज्यादातर ग्राफिक्स और कहानियों का इस्तेमाल होगा.

किरण कुमारी, एसपीओ, क्वालिटी एजुकेशन
किरण कुमारी, एसपीओ, क्वालिटी एजुकेशन

सीएम नीतीश कुमार की पहल
दूसरी ओर इसकी पुष्टि खुद बिहार के प्राथमिक शिक्षा निदेशक रणजीत कुमार सिंह ने भी की है. उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्राइमरी क्लास के बच्चों के लिए भी पाठ्य सामग्री तैयार करने और इसकी पढ़ाई शुरू कराने को कहा था. बिहार शिक्षा परियोजना की एसपीओ किरण कुमारी ने बताया कि यूनिसेफ की मदद से प्राइमरी क्लास के बच्चों की पाठ्य सामग्री तैयार की गई है, जिसमें ज्यादातर ग्राफिक्स और कहानियों का इस्तेमाल होगा.

डीडी बिहार पर प्रकाशित होगा एपिसोड
डीडी बिहार पर प्रकाशित होगा एपिसोड

'अभिभावकों को मोटिवेट करना होगा'
हालांकि, इस बार प्राथमिक स्कूलों के प्रिंसिपल की जिम्मेदारी बहुत ज्यादा बढ़ने वाली है. अगर दूरदर्शन के जरिए छोटे बच्चों की पढ़ाई होती है, तो प्रिंसिपल को अपने स्कूल में नामांकित सभी बच्चों के गार्जियन को इसके लिए मोटिवेट करना होगा और जिनके घर टीवी नहीं होगा, उन्हें आसपास के घर में इस कार्यक्रम को देखने की सुविधा लेने के लिए तैयार करना होगा. डीडी बिहार के जरिए पढ़ाई इतनी ज्यादा पॉपुलर हो रही है कि अब मदरसों के लिए भी इसी तरीके से पढ़ाई शुरू होने की संभावना है.

ग्राफिक्स और कार्टून का किया जाएगा इस्तेमाल

  • क्लास वन से क्लास 5 तक के बच्चों को डीडी बिहार के जरिए पढ़ाया जाएगा.
  • यूनिसेफ की मदद से बिहार शिक्षा परियोजना पाठ्यक्रम तैयार कर रहा है.
  • छोटे क्लास के बच्चों के पाठ्यक्रम में ज्यादातर ग्राफिक्स का इस्तेमाल होगा ताकि बच्चे आकर्षित होकर पढ़ाई कर सकें.
  • कहानियों के जरिए भी पढ़ाई को रुचिकर बनाया जाएगा.
  • एक जून से सरकारी प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों के लिए ऑनलाइन क्लास शुरू हो रही है.

कार्यक्रम का शेड्यूल

  • हर दिन दोपहर 3 से 4 बजे तक क्लास 1 और दो के बच्चों को पढाया जाएगा.
  • दोपहर 5 बजे से 6 बजे तक क्लास 3 से 5 तक के बच्चों को पढ़ाया जाएगा.
Last Updated : May 30, 2020, 12:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.