पटना: डेमो रजिस्ट्रेशन के माध्यम से कैंडिडेट्स यह जान सकते हैं कि उन्हें फाइनल एप्लीकेशन के दौरान क्या सावधानियां बरतनी है और किन जानकारियों को भरना है. आयोग ने यह स्पष्ट किया है कि डेमो रजिस्ट्रेशन फॉर्म सेव नहीं किया जाएगा और ना ही यहां अपलोड किए गए दस्तावेज सेव रहेंगे.
पढ़ें- BPSC 69th PT Exam: बीपीएससी 69वीं प्रारंभिक परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी, इस दिन से करें आवेदन
आवेदन की प्रक्रिया 15 जुलाई से शुरू: गौरतलब है कि बीपीएससी 69वीं प्रीलिम्स परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया 15 जुलाई से शुरू हो रही है और ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तिथि 5 अगस्त है. डेमो रजिस्ट्रेशन के लिए अभ्यर्थी बीपीएससी के आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर फॉर्म भर सकते हैं.
कई पदों के लिए संयुक्त परीक्षा आयोजित: बीपीएससी 69 वीं प्रीलिम्स परीक्षा पहली ऐसी परीक्षा होगी जिसमें सामान प्रकृति के कई पदों के लिए संयुक्त परीक्षा आयोजित की जाएगी. जिसमें बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक तकनीकी और वित्तीय प्रशासनिक पदाधिकारी भी शामिल हैं.
कुल 346 पदों पर नियुक्ति: बताते चलें कि बीपीएससी 69वीं कुल 346 पदों पर रिक्तियों को भरने के लिए आयोजित किया जाएगा, जिसमें पहली सारिणी में 235 पद हैं. महिलाओं के लिए 73 पद रिजर्व है. वहीं दूसरी सारिणी में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं वित्तीय प्रशासनिक पदाधिकारी और समकक्ष पुलिस उपाधीक्षक तकनीकी के कुल 111 पद हैं. जिसमें 29 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं.
आयु सीमा: आवेदन के लिए अभ्यर्थियों की आयु सीमा न्यूनतम 20 वर्ष से 22 वर्ष है. वहीं अधिकतम आयु सीमा 37 वर्ष है. जिसमें आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट का प्रावधान है. शैक्षणिक योग्यता अभ्यर्थियों की स्नातक अनिवार्य है.
डेमो रजिस्ट्रेशन शुरू: बीपीएससी ने 69वीं कंबाइंड प्रीलिम्स परीक्षा को लेकर मंगलवार से डेमो रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. डेमो रजिस्ट्रेशन के लिए अभ्यर्थियों को कोई फीस नहीं देना होगा और यह 13 जुलाई तक उपलब्ध रहेगा.