पटना: राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. बुधवार के दिन प्रदेश भर में कोरोना के कुल 640 नए मामले सामने आए हैं. जिसमें से सिर्फ राजधानी पटना की बात करें तो कुल 257 मामले मिले हैं. प्रदेश में वर्तमान समय में एक्टिव मरीजों की संख्या 5056 है.
वहीं, राजधानी पटना में एक्टिव मरीजों की कुल संख्या 1946 है. प्रदेश में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 97.42% है और अब तक 2 लाख 42 हजार 244 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं. पिछले 24 घंटे में प्रदेश भर में कुल 1,16,883 सैंपल की जांच हुई है.
कोरोना से एक की मौत
राजधानी पटना के प्रतिष्ठित पटना मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के कोविड-19 वार्ड की बात करें तो वर्तमान समय में यहां 32 एक्टिव मरीज मौजूद हैं. वहीं, बुधवार के दिन अस्पताल में 8 नए कोरोना मरीज एडमिट हुए हैं और 2 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. बुधवार के दिन अस्पताल में कोरोना से 55 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हुई है.