पटना : एक तरफ कोरोना वायरस की चपेट में पूरी दुनिया है. वहीं दूसरी तरफ चोरी की घटना से राजधानीवासी परेशान हैं. चोर के आतंक से पटनासीटी के पूरे इलाके में हड़कम मचा है. जहां चोर एक लाख रुपये के साथ स्कूटी भी लेकर फरार हो गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
देशव्यापी लॉकडाउन के बावजूद आपराधिक घटनाओं में कमी नहीं आ रही है. ताजा मामला मालसलामो थाना क्षेत्र के दमराही घाट के पास का है, जहां एक मकान में बीती रात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है.
चोरी का मामला दर्ज
घटना के बारे में मकान मालिक अजय कुमार ने बताया कि उसके घर के सामने एक नया मकान का निर्माण हो रहा है, जिसमें दरवाजे भी नहीं लगे हुए है. उसी मकान के सहारे चोर घर में घुसा और बैग में रखा करीब एक लाख रुपए चोरी कर ली और फिर जब चोर जाने लगा तो एक स्कूटी गाड़ी जो घर के बाहर लगा हुआ था वह भी लेता चला गया. फिलहाल मकान मालिक ने घटना की सूचना पुलिक को देकर चोरी का मामला दर्ज किया है.