पटना: बिहटा थाना इलाके के बिशनपुरा गांव में खड़े ट्रक में तेज रफ्तार बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें बाइक सवार एक अधेड़ की मौके पर ही मौत हो गई.जबकि दूसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसको स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में बिहटा स्थित रेफरल अस्पताल लाया.
प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर
बिहटा स्थित रेफरल अस्पताल में डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल को पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया. मृतक की पहचान अनिल सिंह के रूप में हुई है. जबकि घायल की पहचान कन्हैया सिंह के रूप में हुई है. जो बिहटा थाना इलाके बिशनपुरा गांव रहने वाला बताया जा रहा है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दोनों लोग बाइक से पटना से लौट रहे थें.
सूचना मिलते ही परिजनों में मचा कोहराम
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है. मौत की सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कृष्ण कुमार ने बताया कि बिशनपुरा गांव में दुर्घटना हुई थी. जिसमें एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो चुकी थी तो दूसरा बुरी तरह घायल था. जिसे प्राथमिक उपचार के बाद पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.