पटना: राजधानी के बाढ़ थाना इलाके के गुलाब बाग में दो बाइकों की आपने सामने भीषण टक्कर हो गई. जिसमें एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया.
बताया गया है कि बाइक सवार बाजार से शहरी की ओर जा रहे थे. मृतक की पहचान शहरी गांव के निवासी शशि शेखर सिंह उर्फ टुन्नी सिंह के रूप में हुई. जिसकी उम्र लगभग 35 वर्ष बतायी गई है. घायलों में एक की हालत नाजुक बताई जा रही है.
वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने मृक की डेड बॉडी को अनुमंडल अस्पताल पहुंचाकर शव को पोस्टमार्टम कराने में जुटी है. पुलिस इस मामले में छानबीन में जुट गई है.