पटना: भारतीय जनता पार्टी विधि प्रकोष्ठ का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर रविवार को पटना के रविंद्र भवन में संपन्न हुआ. प्रशिक्षण शिविर में उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामसूरत राय भी मौजूद रहे. इस दौरान बड़ी संख्या में बिहार के विभिन्न जिलों से आए अधिवक्ता भी मौजूद थे.
यह भी पढ़ें:- हादसे में विभा ने गंवा दिए थे दोनों पैर, फिर भी नहीं डगमगाया जोश, आज भी करती हैं ड्यूटी
प्रशिक्षण शिविर के बाद उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि अधिवक्ताओं की बौद्धिक क्षमता का इस्तेमाल कर देश और राज्य को आगे बढ़ाया जा सकता है. यह आज समय की भी यही मांग है. उन्होंने कहा कि जो राज्य सरकार की नीति है उसके बारे में इस प्रशिक्षण शिविर में चर्चा की गई है. हमें उम्मीद है कि हमारे अधिवक्ता गण राज्य सरकार की नीति को आगे बढ़ाएंगे जिससे बिहार और आगे बढ़ेगा.
यह भी पढ़ें:- महिला दिवस स्पेशल: नारी तू कभी ना हारी...
विधि प्रकोष्ठ द्वारा की जाएगी गरीबों की मदद
वहीं प्रशिक्षण शिविर में आए राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामसूरत राय ने कहा कि केस मुकदमे में गरीबों को ज्यादा से ज्यादा मदद मिले, इस बात की चर्चा हमने प्रशिक्षण शिविर में की है. उ्न्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा वकील हमारी बात से सहमत हैं. उनका कहना है कि विधि प्रकोष्ठ द्वारा ऐसे गरीबों की मदद की जाएगी. ताकि समय से उन्हें न्याय मिल सके.