पटना: जिले के बख्तियारपुर रेलवे ग्राउंड में एक दिवसीय फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया. इस एक दिवसीय फुटबॉल मैच के आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा पहुंचे. जहां उन्होंने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया.
एक दिवसीय फुटबॉल मैच का आयोजन
बख्तियारपुर नगर क्षेत्र के रबाईच रेलवे ग्राउंड में एक दिवसीय फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया. इस आयोजन में विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर आयोजित मैच का उद्घाटन किया. इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रुप में बांकीपुर विधायक नितिन नवीन और बख्तियारपुर के पूर्व भाजपा विधायक रणविजय सिंह ने मंच से खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते रहे.
शील्ड और बैग देकर सम्मानित
इस फुटबॉल मैच समाप्ति के बाद विजेता और उप विजेता दोनों टीमों को मुख्य अतिथि विजय कुमार सिन्हा ने शील्ड और बैग का पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया. इंपीरियर सॉकर फुटबॉल क्लब पटना की टीम ने प्रीमीएम स्पोटिंग फुटबॉल एकेडमी बेगूसराय को एक गोल से पराजित कर शील्ड पर कब्जा लिया है.