ETV Bharat / state

मैनेजर से लूट मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, लूटा गया टैब और बायोमैट्रिक बरामद - जमुई पुलिस

जमुई में भारत फाइनेंशियल कंपनी के मैनेजर से लूट मामले में एक अभियुक्त गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके पास से टैब और बायोमैट्रिक बरामद कर लिया गया है.

आरोपी गिरफ्तार
आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 13, 2021, 2:39 PM IST

जमुई: भारत फाइनेंसियल कंपनी ( Bharat Financial Company ) के मैनेजर से लूट कांड मामले में सोनो पुलिस (Sono Police) को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने तकनीकी सेल की सहायता से लूट कांड का उद्भेदन करते हुए लूट कांड में शामिल एक आरोपी अजय बासुकी को असना लेवार से गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि अब भी गिरोह के अन्य साथी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं. गिरफ्तार आरोपी के पास से पुलिस ने लूटा हुआ टैब व बायोमेट्रिक भी बरामद किया है.

यह भी पढ़ें: जमुई में खैरा जंगल से IED बरामद, सिमुलतला से हार्डकोर नक्सली छोटे लाल गिरफ्तार

बीते 09 फरवरी की यह घटना है, जब भारत फाइनेंशियल कंपनी के मैनेजर और उनकें सहयोगी से बाइक सवार पैसे कलेक्शन कर वापस लौट रहे थे. तभी सोनो थाना क्षेत्र के लखनकियारी और लोहा गांव के बीच दो अज्ञात अपराधी ने हथियार का भय दिखाकर फाइनेंस कर्मी से लूट की. अपराधियों ने दो टैब, दो मोबाइल, बायोमैट्रिक, एटीएम और 97 हजार 696 रुपये लूट लिये थे.

इस संबंध में सोनो थाने में मामला दर्ज कराया गया था. जिसके आधार पर तकनीकी सेल की सहायता से अजय बासुकी असना लेवार से गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके पास से लुटी हुई टैब एवं बायोमैट्रिक बरामद कर लिया गया है. अभियुक्त ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए लूट की घटना में संलिप्त अपराधी का नाम भी पुलिस को बता दिया है.

जमुई: भारत फाइनेंसियल कंपनी ( Bharat Financial Company ) के मैनेजर से लूट कांड मामले में सोनो पुलिस (Sono Police) को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने तकनीकी सेल की सहायता से लूट कांड का उद्भेदन करते हुए लूट कांड में शामिल एक आरोपी अजय बासुकी को असना लेवार से गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि अब भी गिरोह के अन्य साथी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं. गिरफ्तार आरोपी के पास से पुलिस ने लूटा हुआ टैब व बायोमेट्रिक भी बरामद किया है.

यह भी पढ़ें: जमुई में खैरा जंगल से IED बरामद, सिमुलतला से हार्डकोर नक्सली छोटे लाल गिरफ्तार

बीते 09 फरवरी की यह घटना है, जब भारत फाइनेंशियल कंपनी के मैनेजर और उनकें सहयोगी से बाइक सवार पैसे कलेक्शन कर वापस लौट रहे थे. तभी सोनो थाना क्षेत्र के लखनकियारी और लोहा गांव के बीच दो अज्ञात अपराधी ने हथियार का भय दिखाकर फाइनेंस कर्मी से लूट की. अपराधियों ने दो टैब, दो मोबाइल, बायोमैट्रिक, एटीएम और 97 हजार 696 रुपये लूट लिये थे.

इस संबंध में सोनो थाने में मामला दर्ज कराया गया था. जिसके आधार पर तकनीकी सेल की सहायता से अजय बासुकी असना लेवार से गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके पास से लुटी हुई टैब एवं बायोमैट्रिक बरामद कर लिया गया है. अभियुक्त ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए लूट की घटना में संलिप्त अपराधी का नाम भी पुलिस को बता दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.