पटना: एनडीए में चिराग पासवान को लेकर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है. जदयू और लोजपा के बीच अभी भी खटास कम नहीं हुआ है. इसी बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पार्टी कार्यालय से देर शाम निकलते समय एनडीए में लोजपा को लेकर पूछे सवाल पर सिर्फ इतना ही कहा कि इसमें कोई खास नहीं है. सीएम खुलकर कुछ भी बोलने से बचते दिखे.
लोजपा के कारण एनडीए में संशय
लोजपा के कारण बिहार एनडीए में भी संशय की स्थिति बनी हुई है. लोजपा अधिक सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है. कहा तो यह भी जा रहा है कि नीतीश कुमार का दबाव है और लोजपा को जदयू बहुत ज्यादा तवज्जो नहीं दे रहा है. बुधवार को पार्टी कार्यालय से देर शाम निकलते समय चिराग को लेकर पूछे सवाल पर नीतीश खुलकर कुछ भी नहीं बोले. मुख्यमंत्री ने सिर्फ इतना कहा खास बात नहीं है.
लोजपा और जदयू के बीच तनातनी की है स्थिति
यहां यह बताना भी जरूरी है कि लोजपा और जदयू के बीच तनातनी की स्थिति बनी हुई है. एक तरफ चिराग पासवान बीजेपी की तारीफ कर रहे हैं, तो दूसरी तरफ नीतीश कुमार पर निशाना भी साथ रहे हैं. इसको लेकर जदयू खेमे में काफी नाराजगी है. जदयू और लोजपा नेताओं के बीच लगातार बयानबाजी भी हो रही है.