पटना: बिहार कौशल विकास मिशन की ओर से स्ट्रीट वेंडरों और फुटपाथी दुकानदारों को कौशल प्रशिक्षण दिया (Skill training to shopkeepers in Patna) जाएगा. 8 जिलों में लगभग 4000 स्ट्रीट वेंडरों और फुटपाथी दुकानदारों को ऑन स्पॉट प्रशिक्षण दिया जाएगा. उन्हें प्रमाणित भी किया जाएगा और प्रशिक्षित लोगों को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत रजिस्ट्रेशन कराकर योजना का लाभ दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: पटना में 16 युवाओं को मिला प्रमाण पत्र, रेल कौशल विकास योजना किया प्रशिक्षण पूरा
व्यवसाय को जारी रखेंगे साथ ही प्रशिक्षण भी लेंगे: एसीईओ राजीव रंजन ने बताया कि इसके लिए प्रथम चरण में 8 जिले हैं. जिसमें पटना, नालंदा, सारण, वैशाली, दरभंगा ,पूर्वी चंपारण, गया और मुजफ्फरपुर जिले के स्ट्रीट वेंडर और फूट पार्टी दुकानदारों को इस प्रशिक्षण कार्यक्रम से जोड़ा जाएगा. उन्होंने कहा कि बिहार कौशल विकास मिशन की यह विशेष पहल है. यह उन्हीं लोगों के लिए है जो पूर्व से अपने व्यवसाय में लगे हैं .प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान भी अपने व्यवसाय को जारी रखेंगे साथ ही प्रशिक्षण भी लेंगे.
समझौता पत्र पर हस्ताक्षर: एसीईओ राजीव रंजन ने बताया कि बुधवार को श्रम संसाधन विभाग और बिहार कौशल विकास मिशन एवं हॉस्पिटैलिटी स्किल काउंसिल, मैनेजमेंट एंड एंटरप्रयर्णोशिप एंड स्किल काउंसिल, और पेट्रो केमिकलस स्किल्ड काउंसिल के साथ समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किया गया है.
"आरपीएल योजना के तहत बिहार कौशल मिशन के द्वारा उन लोगों को प्रशिक्षण दिया जाएगा. जो वर्तमान में स्थित और फुटपाथ पर व्यवसाय कर अपनी जीविकोपार्जन कर रहे हैं. ऐसे स्ट्रीट वेंडरों और फूटपाथी दुकानदारों को बिहार कौशल विकास मिशन से आज जुड़े कंपनियों के द्वारा चलंत कौशल वाहन के माध्यम से उनके ज्ञान को बढ़ाया जाएगा. जिससे उनको अपने स्वरोजगार को बढ़ाने में सुलभता हो साथ भावी समय में वह अपने आप को आर्थिक रूप से सफल बना सके." - राजीव रंजन, एसीईओ
दुकानदारों को प्रशिक्षण : टूरिज्म हॉस्पिटलिटी स्किल काउंसिल के द्वारा स्ट्रीट फूड बिल्डरों को वही मैनेजमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप एंड प्रोफेशनल स्किल काउंसिल के द्वारा सभी फुटपाथी दुकानदारों को सब्जी कपड़ा इलेक्ट्रॉनिक सामान आदि बेचने वाले स्ट्रीट वेंडर का क्षमतावर्धन किया जाएगा. जबकि पेट्रोकेमिकल्स स्किल डेवलपमेंट काउंसिल के द्वारा टायर फिटर पंचर बनाने टायर लगाने एवं अन्य फिटिंग के संबंधित दुकानदारों को प्रशिक्षण दिया जाएगा.