पटना: अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस के मौके पर पटना जू पहुंचे वन पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा कि, मणिपुर में जो घटना घटी है इस पर केंद्र सरकार को जवाब देना चाहिए. केंद्र सरकार को गंभीर होना होगा. केंद्र सरकार यह सब करवाती है इसलिए जवाब केंद्र सरकार को ही देना होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मणिपुर घटना पर क्यों नहीं बोल रहे हैं, इस सवाल के जवाब में तेज प्रताप ने कहा कि, 'मोदी जी से पूछिए'.
इसे भी पढ़ेंः विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. के सांसद राहत शिविरों में पीड़ितों से मिले, राज्यपाल से करेंगे मुलाकात
हिंसा की आग में झुलस रहा मणिपुर: बता दें कि मणिपुर में जातीय हिंसा की आग में झुलस रहा है. इस मुद्दे पर विपक्षी दल केंद्र सरकार पर हमलावर है. इस मुद्दे पर संसद की कार्यवाही भी बाधित हो रही है. मणिपुर के हालात का जायजा लेने विपक्षी दलों का गठबंधन (I.N.D.I.A.) के 21 सांसद आज से दो दिनों के लिए प्रभावित राज्य के दौरे पर हैं. विपक्षी सांसदों की टीम 3 मई के पीड़ितों से मुलाकात करेगी. सांसद रविवार को मणिपुर की राज्यपाल अनुसुइया उइके से भी मुलाकात करेंगे.
कटिहार के मुद्दे पर बचते रहे तेज प्रतापः कटिहार में पुलिस फायरिंग में 2 लोगों की मौत मामले पर पूछे गये सवाल से तेजप्रताप यादव बचते दिखे. उन्होंने कहा कि बीजेपी वाला गोली चलाया है तो बीजेपी वाले को ही जवाब देना होगा. बीजेपी वाले से पूछिए. बता दें कि कटिहार गोली कांड को लेकर बिहार पुलिस का कहना है कि प्रदर्शन के दौरान दो युवक की मौत पुलिस की गोली से नहीं हुई थी.
क्या हुआ था कटिहार में: जिले के बारसोई में एसडीओ कार्यालय के पास बुधवार को विद्युत आपूर्ति की मांग को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा था. इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प होने लगी. कहा जाता है कि पुलिस ने फायरिंग करना शुरू कर दिया. फायरिंग में दो शख्स की मौत हो गई, जबकि कई जख्मी हैं. इस घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है.