ETV Bharat / state

बोले सोनू सूद- 'क्या टैलेंट है, बिहार का नाम रोशन कर दिया भाई' - Omkar Gave Portrait To The Actor

बिहार के भागलपुर के ओमकार (Omkar OF Bhagalpur) को आज सभी जानने लगे हैं. इसके पीछे का कारण उनकी कला है, जिसके कायल अभिनेता सोनू सूद भी हैं. ओमकार ने सोनू सूद से मिलकर उन्हें एक पोट्रेट बनाकर गिफ्ट किया है. खुद सोनू सूद ने ओमकार के साथ एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया है. पढ़ें पूरी खबर..

Bhagalpur Omkar Met Sonu Sood
Bhagalpur Omkar Met Sonu Sood
author img

By

Published : Nov 29, 2021, 2:00 PM IST

पटनाः बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद से भागलपुर के कलाकार ओमकार ने मुलाकात (Bhagalpur Omkar Met Sonu Sood) कर उनको एक पोट्रेट उपहार स्वरूप दिया है. सोनू सूद ने कोरोनाकाल में लोगों को काफी मदद पहुंचाई है, जिसके कारण लोग उन्हें अपना हमदर्द मानने लगे हैं. आज भी मदद के लिए बेझिझक लोग उनसे गुहार लगाते हैं. भागलपुर के कलाकार ओमकार ने सोनू सूद से मिलकर उन्हें उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों के लिए आभार प्रकट किया है.

यह भी पढ़ें- ETV भारत से बोलीं चाइल्ड आर्टिस्ट लाडो बानी पटेल-'देश से गरीबी मिटा देना ही मेरा सपना'

शेयर किए गए वीडियो में सोनू सूद ने ओमकार की कलाकारी (Sonu Sood Praises Bhagalpur Artist) की जमकर तारीफ की है. खुद सोनू सूद ने ओमकार के साथ वीडियो बनाया है और उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर रविवार को इसे शेयर (Sonu Sood Share Omkar Video) किया है. वहीं, ओमकार ने भी उसी वीडियो को अपने अकाउंट से अपलोड कर शेयर किया है.

यह भी पढ़ें- मधुबनी के धीरेंद्र ने सिक्की कला को दी पहचान, राष्ट्रपति भी इनकी हुनर के हुए मुरीद

अपने ट्वीटर हैंडल पर डाले गए वीडियो में सोनू सूद ने कहा (Sonu Sood On Bihar Talent), "आज मैं ओमकार के साथ हूं. ओमकार बिहार के भागलपुर से आए हैं. बहुत कमाल के आर्टिस्ट हैं. मैं क्या बोलूं.. हमारे देश को ऐसे आर्टिस्ट की जरूरत है. प्लीज इन्हें सपोर्ट कीजिए, इनसे पोर्ट्रेट बनवाइए. इन्होंने मेरे माता-पिता और बहन का पोर्ट्रेट बनाया है. ओमकार को सपोर्ट कर बताएं कि हमारे देश में टैलेंट की कद्र हमेशा होती है." साथ ही सोनू सूद ने लिखा है- "क्या टैलेंट है, बिहार का नाम रोशन कर दिया भाई"

  • क्या टैलेंट है,
    बिहार का नाम रोशन कर दिया भाई। https://t.co/rCi7mbbD5p

    — sonu sood (@SonuSood) November 28, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि इसके पहले पोर्ट्रेट बनाकर भागलपुर के रहने वाले ओमकार ने सोनू सूद को टैग किया था. वीडियो में इस बात को सोनू सूद ने कहा भी कि उन्होंने पोर्ट्रेट को इंटरनेट पर देखा था. ओमकार ने टैग कर लिखा था, “नमस्ते सर आप कैसे हो. सर, आप गरीब बीमार लोगों की कोरोना महामारी में हर तरह से मदद कर रहे हैं. आपकी इस महानता को मैंने इस पेंटिंग में यादगार बनाने की कोशिश की है. अगर आपको यह पेंटिंग पसंद है, तो मैं आपसे मिलना चाहता हूं और आपको यह पेंटिंग देना चाहता हूं.” इसके बाद सोनू सूद ने ओमकार को बुलाया और उनसे मुलाकात की. ओमकार ने अभिनेता को पोट्रेट (Omkar Gave Portrait To The Actor) भेंट किया.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटनाः बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद से भागलपुर के कलाकार ओमकार ने मुलाकात (Bhagalpur Omkar Met Sonu Sood) कर उनको एक पोट्रेट उपहार स्वरूप दिया है. सोनू सूद ने कोरोनाकाल में लोगों को काफी मदद पहुंचाई है, जिसके कारण लोग उन्हें अपना हमदर्द मानने लगे हैं. आज भी मदद के लिए बेझिझक लोग उनसे गुहार लगाते हैं. भागलपुर के कलाकार ओमकार ने सोनू सूद से मिलकर उन्हें उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों के लिए आभार प्रकट किया है.

यह भी पढ़ें- ETV भारत से बोलीं चाइल्ड आर्टिस्ट लाडो बानी पटेल-'देश से गरीबी मिटा देना ही मेरा सपना'

शेयर किए गए वीडियो में सोनू सूद ने ओमकार की कलाकारी (Sonu Sood Praises Bhagalpur Artist) की जमकर तारीफ की है. खुद सोनू सूद ने ओमकार के साथ वीडियो बनाया है और उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर रविवार को इसे शेयर (Sonu Sood Share Omkar Video) किया है. वहीं, ओमकार ने भी उसी वीडियो को अपने अकाउंट से अपलोड कर शेयर किया है.

यह भी पढ़ें- मधुबनी के धीरेंद्र ने सिक्की कला को दी पहचान, राष्ट्रपति भी इनकी हुनर के हुए मुरीद

अपने ट्वीटर हैंडल पर डाले गए वीडियो में सोनू सूद ने कहा (Sonu Sood On Bihar Talent), "आज मैं ओमकार के साथ हूं. ओमकार बिहार के भागलपुर से आए हैं. बहुत कमाल के आर्टिस्ट हैं. मैं क्या बोलूं.. हमारे देश को ऐसे आर्टिस्ट की जरूरत है. प्लीज इन्हें सपोर्ट कीजिए, इनसे पोर्ट्रेट बनवाइए. इन्होंने मेरे माता-पिता और बहन का पोर्ट्रेट बनाया है. ओमकार को सपोर्ट कर बताएं कि हमारे देश में टैलेंट की कद्र हमेशा होती है." साथ ही सोनू सूद ने लिखा है- "क्या टैलेंट है, बिहार का नाम रोशन कर दिया भाई"

  • क्या टैलेंट है,
    बिहार का नाम रोशन कर दिया भाई। https://t.co/rCi7mbbD5p

    — sonu sood (@SonuSood) November 28, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि इसके पहले पोर्ट्रेट बनाकर भागलपुर के रहने वाले ओमकार ने सोनू सूद को टैग किया था. वीडियो में इस बात को सोनू सूद ने कहा भी कि उन्होंने पोर्ट्रेट को इंटरनेट पर देखा था. ओमकार ने टैग कर लिखा था, “नमस्ते सर आप कैसे हो. सर, आप गरीब बीमार लोगों की कोरोना महामारी में हर तरह से मदद कर रहे हैं. आपकी इस महानता को मैंने इस पेंटिंग में यादगार बनाने की कोशिश की है. अगर आपको यह पेंटिंग पसंद है, तो मैं आपसे मिलना चाहता हूं और आपको यह पेंटिंग देना चाहता हूं.” इसके बाद सोनू सूद ने ओमकार को बुलाया और उनसे मुलाकात की. ओमकार ने अभिनेता को पोट्रेट (Omkar Gave Portrait To The Actor) भेंट किया.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.