ETV Bharat / state

पटना: संदेहास्पद स्थिति में मिला बुजुर्ग महिला का शव, बेटी और दामाद पर हत्या की आशंका - पटना समाचार

जिले में एक बुजुर्ग महिला की संदेहास्पद स्थित में शव बरामद किया गया है. इस मामले में शव को देखकर हत्या की आशंका जताई जा रही है. हालांकि पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच में जुट गई है.

old woman dead body found in suspicious situation
बुजुर्ग महिला का पाया गया शव
author img

By

Published : Nov 4, 2020, 12:49 PM IST

पटना: सिगोडी थाना क्षेत्र के सोहरा गांव में 73 वर्षीय बुजुर्ग महिला जानकीय देवी का शव संदेहास्पद स्थिति में पाया गया है. पुलिस ने बुजुर्ग महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराने के लिए भेजा पालीगंज अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है.

हत्या की आशंका
इस मामले को लेकर मृतिका की बेटी सरिता देवी, पति प्रमोद कुमार सिगोडी थाना के सहाचक निवासी ने बताया कि उनके पिता बहुत पहले ही गुजर गए थे. वे लोग तीन बहनें हैं. उन्होंने बताया कि सिगोडी थाना के सोहरा गांव में उनकी मां अकेले रहती थी. इसी बीच 05 अगस्त की रात उनकी बड़ी बहन मधेश्वरी देवी अपने पति जलेंद्र यादव के साथ मिलकर जमीन हड़पने की नीयत से मां का अपहरण कर लिया. इस मामले को लेकर दोनों बहनों ने अपहरण की केस दर्ज कराई जिसका केस नम्बर 127/20 है.

बेटी-दामाद पर शक
रामपुर गांव के पड़ोसी ने फोन कर बताया कि उनकी मां की हत्या कर शव को जलाने के लिए ले जाया जा रहा है. तत्काल दोनों बहन सिगोडी थाना पहुंचकर घटना की जानकारी दी. इसके बाद तत्काल थानाध्यक्ष ने पुलिस बल के साथ रामपुर पहुंचकर देखा तो, वे लोग शव छोड़कर लोग फरार हो गए थे. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए पालीगंज अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है. इस मामले को लेकर सिगोडी थाना में महेश्वरी देवी, पति जलेंद्र यादव और बेटे पर जमीन हड़पने के मामले को लेकर मां जानकीय देवी की हत्या करने की केस दर्ज कर ली गई है.

जांच में जुटी पुलिस
सिंगोड़ी थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि मृतका की बेटी ने 05/8/20 को मां के अपहरण करने का मामला दर्ज कराया था. उन्होंने बड़ी बहन और बहनोई पर केस दर्ज कराया था. वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि बुजुर्ग महिला की हत्या की गई है, लेकिन इस बात का खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा.

पटना: सिगोडी थाना क्षेत्र के सोहरा गांव में 73 वर्षीय बुजुर्ग महिला जानकीय देवी का शव संदेहास्पद स्थिति में पाया गया है. पुलिस ने बुजुर्ग महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराने के लिए भेजा पालीगंज अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है.

हत्या की आशंका
इस मामले को लेकर मृतिका की बेटी सरिता देवी, पति प्रमोद कुमार सिगोडी थाना के सहाचक निवासी ने बताया कि उनके पिता बहुत पहले ही गुजर गए थे. वे लोग तीन बहनें हैं. उन्होंने बताया कि सिगोडी थाना के सोहरा गांव में उनकी मां अकेले रहती थी. इसी बीच 05 अगस्त की रात उनकी बड़ी बहन मधेश्वरी देवी अपने पति जलेंद्र यादव के साथ मिलकर जमीन हड़पने की नीयत से मां का अपहरण कर लिया. इस मामले को लेकर दोनों बहनों ने अपहरण की केस दर्ज कराई जिसका केस नम्बर 127/20 है.

बेटी-दामाद पर शक
रामपुर गांव के पड़ोसी ने फोन कर बताया कि उनकी मां की हत्या कर शव को जलाने के लिए ले जाया जा रहा है. तत्काल दोनों बहन सिगोडी थाना पहुंचकर घटना की जानकारी दी. इसके बाद तत्काल थानाध्यक्ष ने पुलिस बल के साथ रामपुर पहुंचकर देखा तो, वे लोग शव छोड़कर लोग फरार हो गए थे. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए पालीगंज अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है. इस मामले को लेकर सिगोडी थाना में महेश्वरी देवी, पति जलेंद्र यादव और बेटे पर जमीन हड़पने के मामले को लेकर मां जानकीय देवी की हत्या करने की केस दर्ज कर ली गई है.

जांच में जुटी पुलिस
सिंगोड़ी थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि मृतका की बेटी ने 05/8/20 को मां के अपहरण करने का मामला दर्ज कराया था. उन्होंने बड़ी बहन और बहनोई पर केस दर्ज कराया था. वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि बुजुर्ग महिला की हत्या की गई है, लेकिन इस बात का खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.