ETV Bharat / state

पटना सिटी में 80 साल पुराना दो मंजिला मकान भरभराकर गिरा, बुजुर्ग दंपति को पुलिस ने सुरक्षित निकाला - पटना में जर्जर मकान ढहा

पटना सिटी में गुरुवार की देर रात एक पुराना जर्जर मकान अचानक भरभराकर गिरने (Old House Collapsed In Patna City) से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. मकान के अंदर एक बुजुर्ग दंपति फंसे रह गए. सूचना पर पहुंची चौक थाना की पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया. पढ़ें पूरी खबर..

Two storey house collapsed in Patna City
Two storey house collapsed in Patna City
author img

By

Published : Apr 15, 2022, 12:54 PM IST

पटना: बिहार के पटना सिटी के चौक थाना (Patna City Chowk Police Station) क्षेत्र के बाड़े की गली इलाके में स्थित एक पुराना जर्जर दो मंजिला मकान अचानक ढह गया (Two Story House Collapsed In Patna City). इस घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुटने लगी. लोगों ने इसकी सूचना चौक थाना पुलिस को दी. वही सूचना मिलते ही चौक थाना प्रभारी, पटना सिटी के डीएसपी अमित शरण दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया.

यह भी पढ़ें - नालंदा में जर्जर मकान का छत गिरा, एक वृद्ध महिला की मौत, चार घायल

मकान गिरने से फंसे रह गए बुजुर्ग दंपति : मकान के अंदर पति-पत्नी फंसे हुए थे, जिन्हें पुलिस ने रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाल लिया. घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि मकान मालिक 73 वर्षीय हरमिंदर सिंह सचदेवा अपनी पत्नी 65 वर्षीय कमलजीत कौर के साथ घर में थे तभी गुरुवार की शाम को अचानक दो मंजिला मकान गिर गया. जिसमें पति-पत्नी फंसे रह गए. इस घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई.

रेस्क्यू कर बुजुर्ग दंपति को निकाला गया सुरक्षित: लोगों ने बताया कि मकान मालिक हरमिंदर सिंह सचदेवा के साथ में एक दाई अपने बेटे के साथ रहती है. इस घटना के समय वे अपने बेटे के साथ दुकान पर दवा लेने गई थी. इसी बीच दो मंजिला मकान अचानक गिर पड़ा. गनीमत रही कि इस घटना में पति-पत्नी दोनों बच गए. फिलहाल किसी प्रकार की कोई हताहत की सूचना नहीं है. मकान के अंदर फंसे पति-पत्नी को रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.

इस घटना के बाद बातचीत के क्रम में मकान मालिक हरमिंदर सिंह सचदेवा ने बताया कि, 'मरूफगंज में उनकी किराना की दुकान है. वे जिस घर में रह रहे हैं वह करीब 80 साल पुराना है और मजबूत भी. इसके बावजूद आज यह इस तरह से ढह गया, वे खुद इसके लेकर चिंतित हैं.'

यह भी पढ़ें - पटना: जर्जर मकान गिरने से 3 बच्चे दबे, एक की मौत, दो घायल

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: बिहार के पटना सिटी के चौक थाना (Patna City Chowk Police Station) क्षेत्र के बाड़े की गली इलाके में स्थित एक पुराना जर्जर दो मंजिला मकान अचानक ढह गया (Two Story House Collapsed In Patna City). इस घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुटने लगी. लोगों ने इसकी सूचना चौक थाना पुलिस को दी. वही सूचना मिलते ही चौक थाना प्रभारी, पटना सिटी के डीएसपी अमित शरण दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया.

यह भी पढ़ें - नालंदा में जर्जर मकान का छत गिरा, एक वृद्ध महिला की मौत, चार घायल

मकान गिरने से फंसे रह गए बुजुर्ग दंपति : मकान के अंदर पति-पत्नी फंसे हुए थे, जिन्हें पुलिस ने रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाल लिया. घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि मकान मालिक 73 वर्षीय हरमिंदर सिंह सचदेवा अपनी पत्नी 65 वर्षीय कमलजीत कौर के साथ घर में थे तभी गुरुवार की शाम को अचानक दो मंजिला मकान गिर गया. जिसमें पति-पत्नी फंसे रह गए. इस घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई.

रेस्क्यू कर बुजुर्ग दंपति को निकाला गया सुरक्षित: लोगों ने बताया कि मकान मालिक हरमिंदर सिंह सचदेवा के साथ में एक दाई अपने बेटे के साथ रहती है. इस घटना के समय वे अपने बेटे के साथ दुकान पर दवा लेने गई थी. इसी बीच दो मंजिला मकान अचानक गिर पड़ा. गनीमत रही कि इस घटना में पति-पत्नी दोनों बच गए. फिलहाल किसी प्रकार की कोई हताहत की सूचना नहीं है. मकान के अंदर फंसे पति-पत्नी को रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.

इस घटना के बाद बातचीत के क्रम में मकान मालिक हरमिंदर सिंह सचदेवा ने बताया कि, 'मरूफगंज में उनकी किराना की दुकान है. वे जिस घर में रह रहे हैं वह करीब 80 साल पुराना है और मजबूत भी. इसके बावजूद आज यह इस तरह से ढह गया, वे खुद इसके लेकर चिंतित हैं.'

यह भी पढ़ें - पटना: जर्जर मकान गिरने से 3 बच्चे दबे, एक की मौत, दो घायल

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.