पटना: बिहार के कार्यकारी डीजीपी और डीजीबी एमपीआरएस भट्टी से विस्तृत चर्चा के बाद पुलिस मुख्यालय ने निर्णय लिया है कि बीएमपी के लिए सुविधा एप बनाया जाएगा, जिस को अंतिम रूप दिया जा रहा है. पुलिस मुख्यालय से मिल रही जानकारी के अनुसार राज्य सरकार से भी इसके लिए अनुमोदन लिया जा रहा है. संभावना है कि इसके लिए जल्द ही मंजूरी मिल जाएगी, जिसके बाद बेल्ट्रॉन के माध्यम से सुविधा ऐप तैयार किया जाएगा.
ऐप के माध्यम से अधिकारियों को मिलेगी जानकारी
पुलिस मुख्यालय और बीएमपी के डीजी का मानना है कि बीएमपी के जवान और अधिकारी बीएमपी पुलिस को आराम की जगह मानने लगे हैं. इस ऐप के बन जाने के बाद बीएमपी को आराम की जगह मानने वाले जवानों और अफसरों की अब एक नहीं चलेगी. इस ऐप में बीएमपी के जवान और अधिकारी किस जगह पर कितने दिन से तैनात हैं. उन्होंने कितनी छुट्टी ली है. यह सब जानकारी इस ऐप के माध्यम से लिया जा सकता है.
ये भी पढ़ें:- बेरोजगार हैं तेजस्वी, किसान के नाम पर रोजगार मिल गया है इसलिए कर रहे हैं धरना प्रदर्शन- गिरिराज सिंह
बता दें कि बिहार सैन्य पुलिस में मॉडल फोर्स मैनेजमेंट की व्यवस्था लागू करने के लिए ऐप बनाने का काम शुरू होने वाला है. बीएमपी की पूरी व्यवस्था को देखने के लिए सुविधा नाम से ऐप बनाया जाएगा. पुलिस मुख्यालय से मिल रही जानकारी के अनुसार अगर यह ऐप बीएमपी के जवानों और अधिकारियों पर ठीक से काम करेगा तो इसे भविष्य में बिहार पुलिस में भी लागू किया जाएगा.
ऐप में फोर्स के अलावा बीएमपी के जवानों को मिली सुविधा और संसाधनों की पूरी जानकारी मिलेगी. बीएमपी के किस बटालियन में कितने फोर्स हैं. गाड़ियां कौन सी हैं. किस तरह के हथियार हैं और कितनी संख्या में हैं. यह भी पता लगाया जा सकता है. इसके अलावा किस बटालियन की कौन सी कंपनी कहां तैनात हैं और उनमें कौन से जवान हैं. ये जानकारी भी सुविधा ऐप के माध्यम से मिल सकेगी.