ETV Bharat / state

VC में बिजी रहीं प्रधान सचिव, चतुर्थवर्गीय कर्मचारी ने किया नए मंत्री का स्वागत

मंंत्रिमंडल विस्तार के बाद नए मंत्रियों को उनके कार्यों का भार सौंप दिया गया. वहीं मंत्री जनक राम जब पदभार ग्रहण करने विभाग पहुंचे तो अधिकारी उनके स्वागत के समय नदारद दिखे.

नदारद रहे अधिकारी
नदारद रहे अधिकारी
author img

By

Published : Feb 11, 2021, 9:56 AM IST

पटना: बिहार में नीतीश कुमार सरकार के मंगलवार को हुए मंत्रिमंडल विस्तार के बाद बुधवार को कई नए मंत्रियों ने अपने-अपने कार्यालय पहुंचकर पदभार ग्रहण कर काम संभाल लिए. इस क्रम में बुधवार को अजीबोगरीब वाक्या हुआ, जब खान और भूतत्व मंत्री जनक राम अपने कार्यालय पहुंचे तब प्रधान सचिव सहित कोई भी अधिकारी उनके स्वागत में नहीं थे.

अधिकारी रहे नदारद
दरअसल, बिहार सरकार के खान और भू-तत्व विभाग के नए मंत्री जनक राम जब पदभार ग्रहण करने विभाग पहुंचे तो मंत्री को आशा थी कि उनका स्वागत बड़े अधिकारी करेंगे. लेकिन प्रधान सचिव के साथ वरिष्ठ अधिकारी नदारद दिखे.

कर्मचारी के हाथों स्वीकार किया गुलदस्ता
मंत्री 10 मिनट तक असहज रहे. बाद में मंत्री ने अपने स्वागत के लिए टेबल रखे गुलदस्ते को वहां खड़े एक चतुर्थवर्गीय कर्मचारी सतीश कुमार यादव के हाथों स्वीकार किया. मंत्री ने सतीश कुमार यादव को अपना भाई बताते हुए कहा कि प्रधान सचिव का सम्मान चतुर्थवर्गीय कर्मी को दे रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि जनता में संदेश है कि बिहार में अफसरशाही है, उसे समाप्त करना है.

इसे भी पढ़ें: मौनी अमावस्या के दिन करें ये उपाय, ब्रह्मा, विष्णु और भगवान शिव की बरसेगी कृपा

वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए बैठक में व्यस्त
जनक राम ने कहा कि अफसरशाही के नेक्सेस को समाप्त करना है. मंत्री ने यह भी कहा कि इस घटना से वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी अवगत कराएंगें. वहीं सूत्रों का कहना है कि विभाग के प्रधान सचिव हरजोत कौर उस समय वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए किसी बैठक में भाग ले रही थीं.

पटना: बिहार में नीतीश कुमार सरकार के मंगलवार को हुए मंत्रिमंडल विस्तार के बाद बुधवार को कई नए मंत्रियों ने अपने-अपने कार्यालय पहुंचकर पदभार ग्रहण कर काम संभाल लिए. इस क्रम में बुधवार को अजीबोगरीब वाक्या हुआ, जब खान और भूतत्व मंत्री जनक राम अपने कार्यालय पहुंचे तब प्रधान सचिव सहित कोई भी अधिकारी उनके स्वागत में नहीं थे.

अधिकारी रहे नदारद
दरअसल, बिहार सरकार के खान और भू-तत्व विभाग के नए मंत्री जनक राम जब पदभार ग्रहण करने विभाग पहुंचे तो मंत्री को आशा थी कि उनका स्वागत बड़े अधिकारी करेंगे. लेकिन प्रधान सचिव के साथ वरिष्ठ अधिकारी नदारद दिखे.

कर्मचारी के हाथों स्वीकार किया गुलदस्ता
मंत्री 10 मिनट तक असहज रहे. बाद में मंत्री ने अपने स्वागत के लिए टेबल रखे गुलदस्ते को वहां खड़े एक चतुर्थवर्गीय कर्मचारी सतीश कुमार यादव के हाथों स्वीकार किया. मंत्री ने सतीश कुमार यादव को अपना भाई बताते हुए कहा कि प्रधान सचिव का सम्मान चतुर्थवर्गीय कर्मी को दे रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि जनता में संदेश है कि बिहार में अफसरशाही है, उसे समाप्त करना है.

इसे भी पढ़ें: मौनी अमावस्या के दिन करें ये उपाय, ब्रह्मा, विष्णु और भगवान शिव की बरसेगी कृपा

वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए बैठक में व्यस्त
जनक राम ने कहा कि अफसरशाही के नेक्सेस को समाप्त करना है. मंत्री ने यह भी कहा कि इस घटना से वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी अवगत कराएंगें. वहीं सूत्रों का कहना है कि विभाग के प्रधान सचिव हरजोत कौर उस समय वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए किसी बैठक में भाग ले रही थीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.