ETV Bharat / state

जलजमाव के बाद एक्टिव मोड में निगम-बुडको, अधिकारियों ने किया नाला और संप हाउस का निरीक्षण

जलजमाव की स्थिति पिछले साल की तरह भयावह न हो, इसको लेकर नगर निगम और बुडको की ओर से कवायद जारी है. इस बीच अधिकारियों ने नाला और संप हाउस का निरीक्षण किया. विभाग का दावा है कि 30 जून तक सभी काम पूरा कर लिया जाएगा.

पटना
पटना
author img

By

Published : Jun 29, 2020, 5:26 PM IST

पटना: राजधानी में रुक-रुककर हो रही बारिश के कारण कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति बन गई है. हालात पिछले साल के जैसे न बने, इसके लिए नगर निगम और बुडको के अधिकारियों ने नाला और संप हाउस के कार्यो का निरीक्षण किया. निरीक्षण करने पहुंचे नगर निगम की सशक्त स्थाई समिति के सदस्य इंद्रदीप चंद्रवंशी ने बताया कि इस बार कार्य बेहतर हुआ है, अब शहर में जलजमाव की स्थिति उत्पन नहीं होगी.

patna
निगम और बुडको के अधिकारियों ने संप हाउस किया निरीक्षण

विभाग करेगा कार्रवाई

पिछले साल सैदपुर पंप हाउस और नाला जाम होने की वजह से राजेंद्र नगर, कंकड़बाग, गांधी मैदान के इलाकों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी, लेकिन इस बार जलजमाव ना हो, इसको देखते हुए नगर निगम सैदपुर में नए नाले का निर्माण और संप हाउस की मरम्मती का कार्य करवा रहा है. वहीं, नगर विकास विभाग का दावा है कि 30 जून तक जो भी कार्य हो रहे हैं, उसे पूरा करा लिया जाएगा. नगर विकास मंत्री ने भी अधिकारियों को अल्टीमेटम दिया है कि सभी काम को 30 जून तक पूरा कर लें, नहीं तो विभाग उनपर कार्रवाई करेगा.

देखें पूरी रिपोर्ट

पटना में नहीं होने देंगे जलजमाव

नगर निगम की सशक्त स्थाई समिति के सदस्य इंद्रदीप चंद्रवंशी ने बताया कि इस वर्ष पटना में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न नहीं होने देंगे. इसके लिए विभाग और बुडको का लगातार सहयोग भी मिल रहा है. पिछले साल निगम और बुडको के बीच आपसी सहमति नहीं बनने के कारण जलजमाव हुआ था. लेकिन इस बार दोनों विभागों में काम को लेकर सहमति बनी है और लगातार कार्य भी हो रहे हैं. इसलिए इस बार पटना में जलजमाव नहीं होने देंगे.

पटना: राजधानी में रुक-रुककर हो रही बारिश के कारण कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति बन गई है. हालात पिछले साल के जैसे न बने, इसके लिए नगर निगम और बुडको के अधिकारियों ने नाला और संप हाउस के कार्यो का निरीक्षण किया. निरीक्षण करने पहुंचे नगर निगम की सशक्त स्थाई समिति के सदस्य इंद्रदीप चंद्रवंशी ने बताया कि इस बार कार्य बेहतर हुआ है, अब शहर में जलजमाव की स्थिति उत्पन नहीं होगी.

patna
निगम और बुडको के अधिकारियों ने संप हाउस किया निरीक्षण

विभाग करेगा कार्रवाई

पिछले साल सैदपुर पंप हाउस और नाला जाम होने की वजह से राजेंद्र नगर, कंकड़बाग, गांधी मैदान के इलाकों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी, लेकिन इस बार जलजमाव ना हो, इसको देखते हुए नगर निगम सैदपुर में नए नाले का निर्माण और संप हाउस की मरम्मती का कार्य करवा रहा है. वहीं, नगर विकास विभाग का दावा है कि 30 जून तक जो भी कार्य हो रहे हैं, उसे पूरा करा लिया जाएगा. नगर विकास मंत्री ने भी अधिकारियों को अल्टीमेटम दिया है कि सभी काम को 30 जून तक पूरा कर लें, नहीं तो विभाग उनपर कार्रवाई करेगा.

देखें पूरी रिपोर्ट

पटना में नहीं होने देंगे जलजमाव

नगर निगम की सशक्त स्थाई समिति के सदस्य इंद्रदीप चंद्रवंशी ने बताया कि इस वर्ष पटना में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न नहीं होने देंगे. इसके लिए विभाग और बुडको का लगातार सहयोग भी मिल रहा है. पिछले साल निगम और बुडको के बीच आपसी सहमति नहीं बनने के कारण जलजमाव हुआ था. लेकिन इस बार दोनों विभागों में काम को लेकर सहमति बनी है और लगातार कार्य भी हो रहे हैं. इसलिए इस बार पटना में जलजमाव नहीं होने देंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.