ETV Bharat / state

मसौढ़ी में पोषण सुरक्षा माह कार्यक्रम का हुआ उद्घाटन, पौस्टिक खाद पदार्थ का होगा वितरण - patna today news

मसौढ़ी में आंगनबाड़ी केंद्रों में कुपोषित बच्चों को पौस्टिक खाद पदार्थ दिया गया. कार्यक्रम के तहत स्वच्छता का भी संदेश दिया जाएगा.

etv bharat
मसौढ़ी में पोषण सुरक्षा माह कार्यक्रम का हुआ उद्घाटन.
author img

By

Published : Sep 12, 2020, 9:34 PM IST

पटना: राजधानी के मसौढ़ी में इन दिनों पोषण माह कार्यक्रम के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों में कुपोषण दूर करने को लेकर जागरूकता कार्यक्रम किए जा रहे हैं. इसके अंतर्गत गांव-गांव में पोषण जागरूकता रथ चलाया जा रहा है. बाल विकास परियोजना कार्यालय में पोषण परामर्श केंद्र बनाया गया है, जिसमें पोषण मटकी तैयार की गई है.

विभिन्न तरह के कार्यक्रम का होगा आयोजन
इस पोषण मटकी से कुपोषण को दूर करने के साथ-साथ विभिन्न तरह के कार्यक्रम किए जा रहे हैं. इसमें पहला उद्देश्य अति कुपोषित बच्चों को पौस्टिक खाद पदार्थों को क्षेत्र के कम वजनी कुपोषित बच्चों के बीच वितरण किया जाना है. ताकि कुपोषित बच्चों के पोषण स्तर पर सुधार हो सके. यह कार्यक्रम एक माह तक चलेगा और विभिन्न आंगनवाड़ी स्तर पर कई तरह के कार्यक्रम का आयोजन किए जाएंगे.

स्वास्थ्य के प्रति किया जाएगा जागरूक
स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने एवं बच्चों और किशोरियों के बीच तरह तरह के कार्यक्रम चलाकर उनके स्वास्थ्य के प्रति उन्हें जागरूक करना मुख्य उद्देशय है. गौरतलब है कि आंगनवाड़ी केंद्रों पर पोषण माह के तहत किशोर लड़कियों गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं को जागरूक किया जाना है.

गर्भवती माताओं का वजन की होगी जांच
कार्यक्रम के तहत स्वच्छता का भी संदेश दिया जाएगा. इस दौरान बच्चों की ऊंचाई किशोर लड़कियों और गर्भवती माताओं का वजन की भी जांच की जाएगी. इस अभियान के तहत गर्भवती माताओं एवं स्तनपान कराने वाली महिलाओं को विशेष स्वास्थ्य सलाह देने के लिए महिला संगोष्ठी का भी आयोजन किया जाना है. पोषण माह के तहत स्वच्छता स्वस्थ आदतें पोषण और स्वच्छता प्रचार गतिविधियों के महत्व के बारे में भी जानकारी दी जाएगी.

पटना: राजधानी के मसौढ़ी में इन दिनों पोषण माह कार्यक्रम के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों में कुपोषण दूर करने को लेकर जागरूकता कार्यक्रम किए जा रहे हैं. इसके अंतर्गत गांव-गांव में पोषण जागरूकता रथ चलाया जा रहा है. बाल विकास परियोजना कार्यालय में पोषण परामर्श केंद्र बनाया गया है, जिसमें पोषण मटकी तैयार की गई है.

विभिन्न तरह के कार्यक्रम का होगा आयोजन
इस पोषण मटकी से कुपोषण को दूर करने के साथ-साथ विभिन्न तरह के कार्यक्रम किए जा रहे हैं. इसमें पहला उद्देश्य अति कुपोषित बच्चों को पौस्टिक खाद पदार्थों को क्षेत्र के कम वजनी कुपोषित बच्चों के बीच वितरण किया जाना है. ताकि कुपोषित बच्चों के पोषण स्तर पर सुधार हो सके. यह कार्यक्रम एक माह तक चलेगा और विभिन्न आंगनवाड़ी स्तर पर कई तरह के कार्यक्रम का आयोजन किए जाएंगे.

स्वास्थ्य के प्रति किया जाएगा जागरूक
स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने एवं बच्चों और किशोरियों के बीच तरह तरह के कार्यक्रम चलाकर उनके स्वास्थ्य के प्रति उन्हें जागरूक करना मुख्य उद्देशय है. गौरतलब है कि आंगनवाड़ी केंद्रों पर पोषण माह के तहत किशोर लड़कियों गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं को जागरूक किया जाना है.

गर्भवती माताओं का वजन की होगी जांच
कार्यक्रम के तहत स्वच्छता का भी संदेश दिया जाएगा. इस दौरान बच्चों की ऊंचाई किशोर लड़कियों और गर्भवती माताओं का वजन की भी जांच की जाएगी. इस अभियान के तहत गर्भवती माताओं एवं स्तनपान कराने वाली महिलाओं को विशेष स्वास्थ्य सलाह देने के लिए महिला संगोष्ठी का भी आयोजन किया जाना है. पोषण माह के तहत स्वच्छता स्वस्थ आदतें पोषण और स्वच्छता प्रचार गतिविधियों के महत्व के बारे में भी जानकारी दी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.