पटना: आईजीआईएमएस में कॉन्ट्रैक्ट पर भर्ती नर्सिंग स्टाफ ने गुरुवार को अचानक मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर काम-काज ठप कर दिया. साथ ही अस्पताल के अधीक्षक मनीष मंडल के चेंबर के सामने जाकर हंगामा किया. इन नर्सिंग स्टाफ की मांग है कि कोरोना काल में वह सभी लगातार ड्यूटी कर रहे हैं और उनकी मानदेय अभी तक नहीं बढ़ाई गई है.
ये भी पढ़ें- बिहार सरकार का बड़ा ऐलान: अब IGIMS अस्पताल में कोरोना मरीजों का होगा मुफ्त इलाज
नर्सिंग स्टाफ के हंगामे की सूचना के बाद मौके पर अधीक्षक मनीष मंडल पहुंचे. उन्होंने स्टाफ से बातचीत की और आश्वासन देकर काम पर लौटाया.
'मांगों पर विचार करने का आश्वासन'
आईजीआईएमएस के अधीक्षक मनीष मंडल ने कहा कि अभी कोरोना महामारी का समय है. इस समय में इन लोगों ने काम ठप किया है, जो कि उचित नहीं है. वैसे इनकी जो भी मांगें हैं, हम बात कर मांगों को पूरा करवाएंगे. हालांकि यह हमारे परमानेंट स्टाफ नहीं हैं. ये कॉन्ट्रैक्ट पर बहाल हुए हैं. इसलिए जिस कंपनी ने इन्हें भेजा है. उससे हम बात करेंगे और इनकी मांगे पूरी करवाएंगे.
'आज तक कर रहे उसी मानदेय पर काम'
हॉस्पिटल नर्सिंग का काम कर रहे मो. जैश ने कहा कि हमलोग चाहते है कि मानदेय बढ़ाया जाए. आज तक उसी मानदेय पर काम कर रहे हैं. अधीक्षक से बात हुई है बोले हैं कि जल्द विचार किया जाएगा. हालांकि हमलोग काम पर वापस लौट गए हैं. वहीं, नर्सिंग स्टाफ नेहा कुमारी ने भी कहा कि अन्य सरकारी अस्पताल में मानदेय बढ़ा है. हमारा भी बढ़ना चाहिए.