ETV Bharat / state

पटना के हॉस्पिटल में नशीला इंजेक्शन लगाकर नर्स ने की आत्महत्या, बाथरूम में घंटों पड़ी रही लाश - patna crime news

पटना के एक अस्पताल में जहरीला इंजेक्शन लगाकर उसी अस्पताल के नर्स ने आत्महत्या कर ली. उसकी लाश घंटों तक बाथरूम में पड़ी रही. पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
author img

By

Published : Aug 6, 2021, 7:06 AM IST

पटनाः राजधानी पटना के एक अस्पताल के बाथरूम में नर्स की लाश (Dead body Of Nurse) मिलने से सनसनी मच गई. घंटों तक बाथरूम का दरवाजा नहीं खुलने के बाद अस्पताल प्रबंधन ने उसे तोड़ दिया. जिसके बाद नर्स की लाश देखकर सभी के होश उड़ गए. लाश के पास से एक सिरिंज भी बरामद किया गया है, जिससे नशीले इंजेक्शन (Injecting Intoxicants) लगाकर आत्महत्या करने की आशंका जाहिर हो रही है.

इसे भी पढ़ें- हथकड़ी से बचने की कोशिश ने शराब तस्कर को ओढ़ाया कफन, लोगों ने पुलिस जीप फूंका

घटना के बारे में बताया जाता है कि 32 साल की रागिनी कुमारी राजेन्द्र नगर के रोड नंबर तीन में स्थित अशोक हॉस्पिटल में पिछले चार सालों से अपनी बहन के साथ काम कर रही थी. सीसीटीवी फुटेज के अनुसार वह सुबह 7:31 बजे बाथरूम में गई और फिर काफी देर तक निकली ही नहीं.

इसकी सूचना अस्पताल प्रबंधन को दिया गया, जिसके बाद दरवाजे को तोड़ा गया, तो रागिनी बाथरूम के फर्श पर अचेत अवस्था में गिरी हुई मिली. इसकी सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद कदमकुआं थाना को इसकी सूचना दी गई. मौके पर पहुंचकर कदमकुआं थानेदार विमलेंदु कुमार ने शव को बरामद किया. वहीं पास से एक सिरिंज और इंजेक्शन भी बरामद किया गया है.

इसे भी पढ़ें- प्रेमी ने दो बच्चों की मां से रचाई शादी, घर में शुरू हुआ कलह तो उठाया ये खौफनाक कदम

रागिनी गया के ढेलहा गांव की निवासी थी और करीब आठ साल पहले उसकी शादी हुई थी. उसका एक 7 साल का बेटा भी है. फिलहाल वह पटना के अनीसाबाद में अपने बहन और बहनोई के साथ रह रही थी. बताया जाता है कि वह भी पारिवारिक कलह से जूझ रही थी.

सूचना के बाद हॉस्पिटल पहुंचे बहन और बहनोई का बयान पुलिस ने दर्ज कर लिया है. पुलिस फिलहाल मोबाइल के जरिए पूरे मामले की पड़ताल में जुट गई है.

पटनाः राजधानी पटना के एक अस्पताल के बाथरूम में नर्स की लाश (Dead body Of Nurse) मिलने से सनसनी मच गई. घंटों तक बाथरूम का दरवाजा नहीं खुलने के बाद अस्पताल प्रबंधन ने उसे तोड़ दिया. जिसके बाद नर्स की लाश देखकर सभी के होश उड़ गए. लाश के पास से एक सिरिंज भी बरामद किया गया है, जिससे नशीले इंजेक्शन (Injecting Intoxicants) लगाकर आत्महत्या करने की आशंका जाहिर हो रही है.

इसे भी पढ़ें- हथकड़ी से बचने की कोशिश ने शराब तस्कर को ओढ़ाया कफन, लोगों ने पुलिस जीप फूंका

घटना के बारे में बताया जाता है कि 32 साल की रागिनी कुमारी राजेन्द्र नगर के रोड नंबर तीन में स्थित अशोक हॉस्पिटल में पिछले चार सालों से अपनी बहन के साथ काम कर रही थी. सीसीटीवी फुटेज के अनुसार वह सुबह 7:31 बजे बाथरूम में गई और फिर काफी देर तक निकली ही नहीं.

इसकी सूचना अस्पताल प्रबंधन को दिया गया, जिसके बाद दरवाजे को तोड़ा गया, तो रागिनी बाथरूम के फर्श पर अचेत अवस्था में गिरी हुई मिली. इसकी सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद कदमकुआं थाना को इसकी सूचना दी गई. मौके पर पहुंचकर कदमकुआं थानेदार विमलेंदु कुमार ने शव को बरामद किया. वहीं पास से एक सिरिंज और इंजेक्शन भी बरामद किया गया है.

इसे भी पढ़ें- प्रेमी ने दो बच्चों की मां से रचाई शादी, घर में शुरू हुआ कलह तो उठाया ये खौफनाक कदम

रागिनी गया के ढेलहा गांव की निवासी थी और करीब आठ साल पहले उसकी शादी हुई थी. उसका एक 7 साल का बेटा भी है. फिलहाल वह पटना के अनीसाबाद में अपने बहन और बहनोई के साथ रह रही थी. बताया जाता है कि वह भी पारिवारिक कलह से जूझ रही थी.

सूचना के बाद हॉस्पिटल पहुंचे बहन और बहनोई का बयान पुलिस ने दर्ज कर लिया है. पुलिस फिलहाल मोबाइल के जरिए पूरे मामले की पड़ताल में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.