पटना: बीपीएससी (BPSC) की तैयारी करने वालों के लिए खुशखबरी है. बिहार लोक सेवा आयोग (Bihar Public Service Commission) ने 67वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (67th Combined Competitive Examination) में रिक्तियों की संख्या बढ़ा दी है. इसके साथ ही बीपीएससी ने आवेदन करने की अंतिम तिथि भी बढ़ा दी है. अब अभ्यर्थी 19 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं. इससे पहले आवेदन की अंतिम तारीख 5 नवंबर था.
ये भी पढ़ें:हाईकोर्ट में 67वीं BPSC परीक्षा में अधिकतम उम्र सीमा में छूट के मामले में सुनवाई पूरी, फैसला सुरक्षित
बिहार लोक सेवा आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक 23 जनवरी 2022 को होने वाली 67वीं बीपीएससी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के लिए रिक्तियों की संख्या बढ़कर 726 हो गई है. पहले यह 723 थी. बीपीएससी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग से कुल 3 रिक्तियों की अधियाचना प्राप्त हुई है. जिसकी वजह से अब 67वी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में रिक्तियों की कुल संख्या 726 हो गई है.
अभ्यर्थी पूरी जानकारी और ऑनलाइन आवेदन के लिए आयोग की वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर संपर्क कर सकते हैं. इसके साथ ही आवेदन करने की आखिरी तारीख भी बढ़ा दी गई है. पहले आवेदन करने की अंतिम तिथि 5 नवंबर थी, लेकिन अभ्यर्थियों की डिमांड को देखते हुए बिहार लोक सेवा आयोग ने आवेदन की तारीख 19 नवंबर तक बढ़ा दी है. अब अभ्यर्थी 19 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे और उन्हें 29 नवंबर तक आवेदन में सुधार के लिए मौका दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें:BPSC 67वीं PT 23 जनवरी को होगी, खनिज विकास पदाधिकारी की मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी
आपको बता दें कि 67वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए पहले भी बिहार लोक सेवा आयोग ने 12 दिसंबर की तिथि की घोषणा की थी, लेकिन पंचायत चुनाव को देखते हुए पीटी की तारीख को स्थगित करने के बाद नई डेट 23 जनवरी घोषित की गई है. सूत्रों के मुताबिक इस प्रतियोगिता परीक्षा में 5 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों के शामिल होने की उम्मीद है.