ETV Bharat / state

कोरोना इफेक्ट: पटना जंक्शन से गुजरनेवाली ट्रेनों की संख्या हुई कम, कई में बर्थ भी खाली - patna junction

कोरोना के संक्रमण के व्यापक होने का असर अब रेल परिचालन पर दिखने लगा है. पटना जंक्शन से फिलहाल मात्र 95 ट्रेनें ही गुजर रही हैं. यात्रियों ने अबतक 18 लाख रुपये के टिकट कैंसिल कराए हैं.

पटना से गुजरने वाले ट्रेनों की संंख्या हुई कम
पटना से गुजरने वाले ट्रेनों की संंख्या हुई कम
author img

By

Published : May 12, 2021, 7:50 PM IST

पटना: कोराना की दूसरी लहर का असर अब ट्रेनों के परिचालन पर भी दिखने लगा है. राज्य में लॉकडाउन के बाद ट्रेनों में यात्रा करने से लोग परहेज कर रहे हैं. अब यात्रियों की संख्या में काफी कमी देखने को मिल रही है. पूर्व मध्य रेल अंतर्गत सबसे व्यस्तम स्टेशनों में शामिल पटना जंक्शन आजकल सुनसान नजर आ रहा है. कोरोना की दूसरी लहर से रेलवे को भी काफी क्षति उठानी पड़ रही है. प्रतिदिन यात्री अपने टिकट को कैंसिल करा रहे हैं.

ये भी पढ़ें : BJP की सफाई, पप्पू यादव की गिरफ्तारी से पार्टी का कोई लेना-देना नहीं

पटना जंक्शन से 95 ट्रेनें गुजर रहीं
पहले प्रतिदिन पहले पटना जंक्शन से 170 ट्रेनें कोरोना काल के पहले गुजरती थी. अभी फिलहाल पटना जंक्शन से मात्र 95 ट्रेनें ही गुजर रही हैं. इसके पीछे वजह महामारी के कारण यात्रियों की संख्या दिन-प्रतिदिन कम देखी जा रही है. वहीं महामारी में रेल कर्मियों के संक्रमित होने से ट्रेनों के परिचालन में दिक्कत है. वहीं यात्रियों की घटती संख्या के कारण भी असर देखने को मिल रहा है.

18 लाख के टिकट हो चुके हैं रद्द
हालात यह है कि कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमण के डर से बाहर नहीं जा रहे हैं. प्रतिदिन पटना जंक्शन से हजारों यात्री यात्रा करते हैं, लेकिन इन दिनों बिहार से बाहर जाने का प्लान कैंसिल कर रहे हैं. नतीजा यह है कि 1 मई से 7 मई तक करीब 18 लाख का टिकट यात्रियों ने कैंसिल कराए हैं. इसलिए अलग-अलग रूटों पर चलने वाली ट्रेनों के सभी क्लास के बर्थ खाली रह रहे हैं

देखें वीडियो

12 मई से लेकर 20 मई तक इन ट्रेनों में खाली सीटों की संख्या :

  • पटना नई दिल्ली राजधानी :- थर्ड एसी में 442 बर्थ
  • डाउन दिल्ली पटना राजधानी :- 443 बर्थ खाली
  • संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस :- 150 से ज्यादा बर्थ खाली
  • नई दिल्ली मगध स्पेशल :- 75 सीटें खाली
  • सूरत भागलपुर स्पेशल :- 50 से ज्यादा सीटें खाली
  • 03259 पटना मुंबई सुविधा स्पेशल :- 110 से ज्यादा सीटें खाली

इसे भी पढ़ें: बिहार में 63 पुलिस अधिकारियों का तबादला, पुलिस मुख्यालय ने जारी किया आदेश

46 डेमू मेमू पैसेंजर रद्द
इस कड़ी में आपको बता दे कि पूर्व मध्य रेल में चलने वाले 46 डेमू मेमू पैसेंजर ट्रेनों को पहले ही रद्द कर दिया गया है. इसके साथ ही 6 मई से पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल से न्यू जलपाईगुड़ी के बीच चलने वाली कैपिटल एक्सप्रेस को भी अगले आदेश तक रद्द किया गया है. रेलवे अधिकारी की बात मानें तो अप एंड डाउन में चलने वाली ट्रेनों की परिस्थितियों को देखकर ही रेलवे के द्वारा फैसला लिया जा रहा है. ट्रेनों का परिचालन कोरोना की वजह से नहीं, बल्कि पैसेंजर की संख्या कम होने की वजह से भी बंद किया जा रहा है.

पटना: कोराना की दूसरी लहर का असर अब ट्रेनों के परिचालन पर भी दिखने लगा है. राज्य में लॉकडाउन के बाद ट्रेनों में यात्रा करने से लोग परहेज कर रहे हैं. अब यात्रियों की संख्या में काफी कमी देखने को मिल रही है. पूर्व मध्य रेल अंतर्गत सबसे व्यस्तम स्टेशनों में शामिल पटना जंक्शन आजकल सुनसान नजर आ रहा है. कोरोना की दूसरी लहर से रेलवे को भी काफी क्षति उठानी पड़ रही है. प्रतिदिन यात्री अपने टिकट को कैंसिल करा रहे हैं.

ये भी पढ़ें : BJP की सफाई, पप्पू यादव की गिरफ्तारी से पार्टी का कोई लेना-देना नहीं

पटना जंक्शन से 95 ट्रेनें गुजर रहीं
पहले प्रतिदिन पहले पटना जंक्शन से 170 ट्रेनें कोरोना काल के पहले गुजरती थी. अभी फिलहाल पटना जंक्शन से मात्र 95 ट्रेनें ही गुजर रही हैं. इसके पीछे वजह महामारी के कारण यात्रियों की संख्या दिन-प्रतिदिन कम देखी जा रही है. वहीं महामारी में रेल कर्मियों के संक्रमित होने से ट्रेनों के परिचालन में दिक्कत है. वहीं यात्रियों की घटती संख्या के कारण भी असर देखने को मिल रहा है.

18 लाख के टिकट हो चुके हैं रद्द
हालात यह है कि कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमण के डर से बाहर नहीं जा रहे हैं. प्रतिदिन पटना जंक्शन से हजारों यात्री यात्रा करते हैं, लेकिन इन दिनों बिहार से बाहर जाने का प्लान कैंसिल कर रहे हैं. नतीजा यह है कि 1 मई से 7 मई तक करीब 18 लाख का टिकट यात्रियों ने कैंसिल कराए हैं. इसलिए अलग-अलग रूटों पर चलने वाली ट्रेनों के सभी क्लास के बर्थ खाली रह रहे हैं

देखें वीडियो

12 मई से लेकर 20 मई तक इन ट्रेनों में खाली सीटों की संख्या :

  • पटना नई दिल्ली राजधानी :- थर्ड एसी में 442 बर्थ
  • डाउन दिल्ली पटना राजधानी :- 443 बर्थ खाली
  • संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस :- 150 से ज्यादा बर्थ खाली
  • नई दिल्ली मगध स्पेशल :- 75 सीटें खाली
  • सूरत भागलपुर स्पेशल :- 50 से ज्यादा सीटें खाली
  • 03259 पटना मुंबई सुविधा स्पेशल :- 110 से ज्यादा सीटें खाली

इसे भी पढ़ें: बिहार में 63 पुलिस अधिकारियों का तबादला, पुलिस मुख्यालय ने जारी किया आदेश

46 डेमू मेमू पैसेंजर रद्द
इस कड़ी में आपको बता दे कि पूर्व मध्य रेल में चलने वाले 46 डेमू मेमू पैसेंजर ट्रेनों को पहले ही रद्द कर दिया गया है. इसके साथ ही 6 मई से पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल से न्यू जलपाईगुड़ी के बीच चलने वाली कैपिटल एक्सप्रेस को भी अगले आदेश तक रद्द किया गया है. रेलवे अधिकारी की बात मानें तो अप एंड डाउन में चलने वाली ट्रेनों की परिस्थितियों को देखकर ही रेलवे के द्वारा फैसला लिया जा रहा है. ट्रेनों का परिचालन कोरोना की वजह से नहीं, बल्कि पैसेंजर की संख्या कम होने की वजह से भी बंद किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.