पटना: कोरोना संक्रमण (Corona Infection) काल में भी पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) से विमानों का परिचालन किया जा रहा है. अभी भी 48 जोड़ी विमानों का शेड्यूल अन्य शहरों के लिए जारी किया गया है. यात्रियों की संख्या बढ़ने के कारण अब कम संख्या में विमान रद्द किए जा रहे हैं. आज सिर्फ मुंबई, पुणे और अहमदाबाद की 1-1 जोड़ी उड़ानें रद्द हुईं.
ये भी पढ़ें- Patna Airport News: एयरपोर्ट पर बढ़ रहे यात्री, पटना से हर दिन 4000 से ज्यादा लोग भर रहे उड़ान
विमानों का परिचालन जारी
वही, इसके साथ ही पटना एयरपोर्ट से अन्य शहरों को जाने वाली 45 जोड़ी विमानों का आज परिचालन हो रहा है. यात्रियों की संख्या बढ़ने के साथ ही विमानन कंपनियां अपने विमान को अब शेड्यूल के मुताबिक परिचालित कर रही हैं. बड़ी संख्या में लोग पटना एयरपोर्ट से अन्य शहरों को रोजी-रोजगार के लिए जा रहे हैं.
रोजगार के लिए जाना होता है बाहर
सीतामढ़ी से चंडीगढ जा रहे आशीष कुमार बताते है कि बिहार में रोजगार कहां है. कमाना है तो बाहर जाना ही होगा. पिछले साल जिस तरह से बिहार में कोरोना संक्रमण कम होने के बाद ज्यादातर लोग हवाई सफर कर बाहर जा रहे थे. ठीक उसी तरह की स्थिति इस बार भी पटना एयरपोर्ट पर दिख रही है.