ETV Bharat / state

अपराध का भी साल रहा 2019, मुजफ्फरपुर और बिहिया कांड ने बिहार की कराई किरकिरी

इस साल राजधानी पटना में गैंगरेप और दुष्कर्म के कई मामले देखने को मिले, तो इस तरह से पूरे समाज को शर्मसार करने वाली इस घटना की खबरें भी कई जिलों से सुनने को मिली, तो राजधानी पटना से ब्राउन शुगर का बड़ा रॉकेट चलाने वाली भाभी जी को भी पुलिस ने भारी मात्रा में ब्राउन शुगर की खेप के साथ धर दबोचा.

patna
patna
author img

By

Published : Dec 31, 2019, 9:56 AM IST

पटनाः 2019 पूरे साल अपराध से पूरा बिहार कराहता रहा. पूरे साल अपराधी लगातार बिहार के विभिन्न जिलों में आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते रहे और पुलिस कई हाई प्रोफाइल अपराधिक मामलों को सुलझाने में भी विफल साबित हुई. अगर हम बात करें हाजीपुर सोना लूट कांड और पटना के पंचवटी ज्वेलर्स सोना लूट कांड की तो, इन दोनों मामलों को भी पूरी तरह से सुलझाने में पुलिस नाकाम साबित हुई. हालांकि कई मामलों में पुलिस को सफलता भी हाथ लगी और कई मामलों में पुलिस ने अपराधियों को रंगे हाथ भी धर दबोचा और कई बड़े मामले समझाने में साल के अंत तक पुलिस अपना दिमाग ही खापाते रही.

patna
पटना सिविल कोर्ट

बिहार में बढ़े अपराध
इस पूरे साल राजधानी पटना की बात करें तो पटना जिले में अपराधी सुनियोजित ढंग से कई बार अपराध को अंजाम देते नजर आए और पुलिस उन्हें समझाने में उनके पीछे-पीछे भागते नजर आई. हालांकि कई मामलों में पुलिस को सफलता भी हाथ लगी और कई बड़े मामलों में पुलिस के हाथ साल के अंत तक खाली रहे. अगर हम बात करें पटना सिविल कोर्ट की तो इसी साल दो बार इस कोर्ट में पेशी के लिए आए कैदी भागने में सफल हुए और पुलिस इस साल के अंत तक उन्हें नहीं ढूंढ पाई. बिहार के विभिन्न जिलों में कई दलों के छोटे कार्यकर्ताओं और नेताओं की हत्या तक हो गई और पुलिस इन मामलों को सुलझाने में भी विफल साबित हुई.

देखें पूरी रिपोर्ट

गैंगरेप और दुष्कर्म के कई मामले
इस साल राजधानी पटना में गैंगरेप और दुष्कर्म के कई मामले देखने को मिले, तो इस तरह से पूरे समाज को शर्मसार करने वाली इस घटना की खबरें भी कई जिलों से सुनने को मिली, तो राजधानी पटना से ब्राउन शुगर का बड़ा रॉकेट चलाने वाली भाभी जी को भी पुलिस ने भारी मात्रा में ब्राउन शुगर की खेप के साथ धर दबोचा.

patna
सड़क पर खड़ी पुलिस

इस साल हुए कितने आपराधिक घटनाएं

  • 1.इस साल पूरे बिहार में हत्याओं का आंकड़ा 2379 रहा,
  • 2.डकैती पूरे बिहार में इस साल 285 जगह हुई.
  • 3.लूट की घटना पूरे बिहार में इस साल 1726 जगह हुई,
  • 4.चोरी की घटना पूरे बिहार में 26566 जगह हुई.
  • 5.अपहरण के मामले में इस साल बिहार का आंकड़ा 8571 रहा.
  • 6.बच्चों के अपहरण की घटना इस साल पूरे बिहार से 33 हुए.
  • 7.दुष्कर्म की घटना इस साल बिहार से 1165 हुई.
    patna
    बात करते अधिकारी

क्राइम के मामले में बिहार रहा सातवें नंबर पर
अगर हम बात करें नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो 2017 की तो, बढ़ते हुए अपराध के मामलों में बिहार को इसमें दूसरा स्थान मिला है. इस रिकॉर्ड के अनुसार फिरौती और अपहरण के मामले में बिहार सातवें नंबर पर रहा है.

मुजफ्फरपुर में भी गर्ल्स शेल्टर होम में कई नाबालिग लड़कियों से रेप और यौन शोषण मामले का मामला सामने आया था. बिहार के शेल्टर होम में 40 नाबालिग बच्चियों और लड़कियों से रेप हुआ था. वहीं, बिहिया में भी एक महिला को दिनदहाड़े निर्वस्त्र कर पिटाई करने और सरे बाजार में घुमाने का मामला भी सामने आया था.

पटनाः 2019 पूरे साल अपराध से पूरा बिहार कराहता रहा. पूरे साल अपराधी लगातार बिहार के विभिन्न जिलों में आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते रहे और पुलिस कई हाई प्रोफाइल अपराधिक मामलों को सुलझाने में भी विफल साबित हुई. अगर हम बात करें हाजीपुर सोना लूट कांड और पटना के पंचवटी ज्वेलर्स सोना लूट कांड की तो, इन दोनों मामलों को भी पूरी तरह से सुलझाने में पुलिस नाकाम साबित हुई. हालांकि कई मामलों में पुलिस को सफलता भी हाथ लगी और कई मामलों में पुलिस ने अपराधियों को रंगे हाथ भी धर दबोचा और कई बड़े मामले समझाने में साल के अंत तक पुलिस अपना दिमाग ही खापाते रही.

patna
पटना सिविल कोर्ट

बिहार में बढ़े अपराध
इस पूरे साल राजधानी पटना की बात करें तो पटना जिले में अपराधी सुनियोजित ढंग से कई बार अपराध को अंजाम देते नजर आए और पुलिस उन्हें समझाने में उनके पीछे-पीछे भागते नजर आई. हालांकि कई मामलों में पुलिस को सफलता भी हाथ लगी और कई बड़े मामलों में पुलिस के हाथ साल के अंत तक खाली रहे. अगर हम बात करें पटना सिविल कोर्ट की तो इसी साल दो बार इस कोर्ट में पेशी के लिए आए कैदी भागने में सफल हुए और पुलिस इस साल के अंत तक उन्हें नहीं ढूंढ पाई. बिहार के विभिन्न जिलों में कई दलों के छोटे कार्यकर्ताओं और नेताओं की हत्या तक हो गई और पुलिस इन मामलों को सुलझाने में भी विफल साबित हुई.

देखें पूरी रिपोर्ट

गैंगरेप और दुष्कर्म के कई मामले
इस साल राजधानी पटना में गैंगरेप और दुष्कर्म के कई मामले देखने को मिले, तो इस तरह से पूरे समाज को शर्मसार करने वाली इस घटना की खबरें भी कई जिलों से सुनने को मिली, तो राजधानी पटना से ब्राउन शुगर का बड़ा रॉकेट चलाने वाली भाभी जी को भी पुलिस ने भारी मात्रा में ब्राउन शुगर की खेप के साथ धर दबोचा.

patna
सड़क पर खड़ी पुलिस

इस साल हुए कितने आपराधिक घटनाएं

  • 1.इस साल पूरे बिहार में हत्याओं का आंकड़ा 2379 रहा,
  • 2.डकैती पूरे बिहार में इस साल 285 जगह हुई.
  • 3.लूट की घटना पूरे बिहार में इस साल 1726 जगह हुई,
  • 4.चोरी की घटना पूरे बिहार में 26566 जगह हुई.
  • 5.अपहरण के मामले में इस साल बिहार का आंकड़ा 8571 रहा.
  • 6.बच्चों के अपहरण की घटना इस साल पूरे बिहार से 33 हुए.
  • 7.दुष्कर्म की घटना इस साल बिहार से 1165 हुई.
    patna
    बात करते अधिकारी

क्राइम के मामले में बिहार रहा सातवें नंबर पर
अगर हम बात करें नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो 2017 की तो, बढ़ते हुए अपराध के मामलों में बिहार को इसमें दूसरा स्थान मिला है. इस रिकॉर्ड के अनुसार फिरौती और अपहरण के मामले में बिहार सातवें नंबर पर रहा है.

मुजफ्फरपुर में भी गर्ल्स शेल्टर होम में कई नाबालिग लड़कियों से रेप और यौन शोषण मामले का मामला सामने आया था. बिहार के शेल्टर होम में 40 नाबालिग बच्चियों और लड़कियों से रेप हुआ था. वहीं, बिहिया में भी एक महिला को दिनदहाड़े निर्वस्त्र कर पिटाई करने और सरे बाजार में घुमाने का मामला भी सामने आया था.

Intro:2019 पूरे वर्ष अपराध से पूरा बिहार का कराहता रहा पूरे वर्ष अपराधी लगातार बिहार के विभिन्न जिलों में अपराधिक घटनाओं को अंजाम देते रहे और पुलिस कई हाई प्रोफाइल अपराधिक मामलों को सुलझाने में भी विफल साबित हुई अगर हम बात करें हाजीपुर सोना लूट कांड और पटना के पंचवटी ज्वेलर्स सोना लूट कांड की तो इन दोनों मामलों को भी पूरी तरह से सुलझाने में पुलिस नाकाम साबित हुई हालांकि कई मामलों में पुलिस को सफलता भी हाथ लगी और कई मामलों में पुलिस ने अपराधियों को रंगे हाथ हो भी धर दबोचा और कई बड़े मामले समझाने में वर्ष के अंत तक पुलिस अपना दिमाग ही खापाते रही ....


Body:इस पूरे वर्ष राजधानी पटना की बात करें तो पटना जिले में अपराधी सुनियोजित ढंग से कई बार अपराध को अंजाम देते नजर आए और पुलिस उन्हें समझाने में उनके पीछे पीछे भागते नजर आई हालांकि कई मामलों में पुलिस को सफलता भी हाथ लगी और कई बड़े मामलों में पुलिस के हाथ साल के अंत तक खाली रहे अगर हम बात करें पटना सिविल कोर्ट की तो इसी वर्ष दो बार इस कोर्ट में पेशी के लिए आए कैदी भागने में सफल हुए और पुलिस इस वर्ष के अंत तक उन्हें नहीं ढूंढ पाई बिहार के विभिन्न जिलों में कई दलों के छोटे कार्यकर्ताओं और नेताओं की हत्या तक हो गई और पुलिस इन मामलों को सुलझाने में भी विफल साबित हुई.....


Conclusion:इस वर्ष राजधानी पटना में गैंगरेप और दुष्कर्म के कई मामले देखने को मिले तो इस तरह से पूरे समाज को शर्मसार करने वाली इस घटना की खबरें भी कई जिलों से सुनने को मिली तो राजधानी पटना से ब्राउन शुगर का बड़ा रॉकेट चलाने वाली भाभी जी को भी पुलिस ने भारी मात्रा में ब्राउन शुगर की खेप के साथ धर दबोचा ......

वहीं इस वर्ष पूरे बिहार में हुए हत्याओं की बात करें तो उनका आंकड़ा 2379 रहा, डकैती की बात करें तो पूरे बिहार में इस वर्ष 285 जगह डकैतों ने डकैती डाली लूट की घटना पूरे बिहार में इस वर्ष 1726 हुई हुई तो सेंधमारी की 3438 चोरी की अगर हम बात करें इस पूरे बस में चोरों ने 26566 घरों में पूरे बिहार में चोरियां की अपहरण के मामले में इस वर्ष बिहार का आंकड़ा 8571 रहा तो बच्चों के अपहरण मामले में इस वर्ष पूरे बिहार से 33 मामले सामने आए दुष्कर्म के मामले में इस वर्ष बिहार से 1165 मामले देखने को मिले....

अगर हम बात करें नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो 2017 की तो बढ़ते हुए अपराध के मामलों में बिहार को इसमें दूसरा स्थान मिला है इस रिकॉर्ड के अनुसार फिरौती और अपहरण के मामले में बिहार सातवें नंबर पर रहा है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.