पटना: राजधानी में कोरोना के मरीजों की संख्या 100 के पार पहुंच गई है. सिविल सर्जन डॉ. राजकिशोर चौधरी ने बताया कि पटना जिला में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीजों की संख्या एक सौ पार कर चुकी है और वर्तमान में 56 मरीज विभिन्न आइसोलेशन सेंटर में इलाजरत हैं. कुछ लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं. उन्होंने बताया कि जिला में मात्र एक मरीज की ही कोरोना से मौत हुई है.
'बीएमपी में कई जवानों की रिपोर्ट पॉजिटिव'
सिविल सर्जन डॉ. राजकिशोर चौधरी ने बताया कि बीएमपी के जवानों में कोरोना का संक्रमण फैलने से पटना जिला के कोरोना मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है. उन्होंने बताया कि बीएमपी में कई जवानों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. साथ ही उन्होंने कहा कि बीएमपी के जवान एक ही जगह बैरक में रहते हैं. इसलिए पूरे बैरक को ही क्वॉरेंटाइन सेंटर घोषित कर दिया गया है.
जवानों के लिए बनाया गया क्वॉरेंटाइन सेंटर
डॉ. राजकिशोर चौधरी ने बताया कि बीएमपी के जवान बैरक में काफी कन्जेस्टेड होकर रहते हैं. इसलिए दो बड़े स्कूल में जवानों के लिए क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है. ताकि दो बेड के बीच में एक डिस्टेंस मेंटेन हो सके. उन्होंने बताया कि पॉजिटिव मिले जवानों का कांटेक्ट ट्रेसिंग भी किया जा रहा है. कांटेक्ट ट्रेसिंग के बाद जो भी सस्पेक्टेड पाए जाएंगे उनका शनिवार को सैंपल कलेक्ट किया जाएगा.
सिविल ने बताया कि पटना जिला में रोजाना 125 से 150 सैंपल जांच किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि 1 दिन सर्वाधिक 180 सैंपल जांच किए गए थे. उन्होंने कहा कि सैंपल जांच की संख्या बढ़ाए जाने को लेकर स्वास्थ्य विभाग लगातार प्रयास कर रहा है.