पटना(पटना सिटी ): स्वास्थ्य विभाग और प्रसाशन लगातार लोगों से मास्क पहनने का अपील कर रहा है. इसके बावजूद लोग सड़कों पर लापरवाही बरत रहे हैं, जिससे कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. पटना सिटी में कई अपार्टमेंट में रहने वाले लोग कोरोना जांच की मांग कर रहे हैं.
राजधानी में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. बढ़ते मरीजों की संख्या देख स्वास्थ्य विभाग में हड़कप मच गया है. कोविड 19 हॉस्पिटल नालन्दा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भी मरीजो की संख्या में लगातार इजाफा होने से डॉक्टर परेशान हैं. वहीं, पटना सिटी अनुमंडल में अलग-अलग स्थानों से एक दिन में एक दर्जन कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से दहशत का माहौल बना हुआ है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ग्रसित स्थानों पर पहुंचकर बेरिकेटिंग कर सील कर दिया है.
प्रशासन अलर्ट
पटना सिटी अनुमंडल में एक दर्जन कोरोना पॉजिटिन मरीज मिलने से अफरा-तफरी का माहौल हो गया है. आनन-फानन में प्रशासन और स्वास्थ विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर लोगों की कोरोना जांच तेज कर दी है.