ETV Bharat / state

बिहार में कोरोना संक्रमण 5000 से नीचे, राजधानी पटना में संक्रमित मरीज 1000 से कम - Bihar Lockdown

कोरोना की दूसरी लहर का कहर अब थमने लगा है. बिहारवासी चैन की सांस ले रहे हैं. पूरे बिहार में आंकड़ा 5000 के भीतर सिमट गया है. पटना में भी रफ्तार पर ब्रेक लगा है. पढ़ें रिपोर्ट.

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय
author img

By

Published : May 23, 2021, 6:43 AM IST

पटना: बिहार में कोरोना के दूसरे लहर पर ब्रेक लगता दिख रहा है. पिछले कुछ दिनों में आंकड़ों में जबरदस्त गिरावट आई है. जिससे बिहारवासी राहत का सांस ले रहे हैं. राजधानी पटना में भी संक्रमण अंडर कंट्रोल है. आंकड़ा 1000 के भीतर सिमट चुका है.

यह भी पढ़ें- बिहार में मिले कोरोना के 4 हजार 375 नए मामले, कुल 4,442 लोगों ने गंवाई जान

संक्रमितों की संख्या सिमटी
बिहार में नए संक्रमित मरीजों की संख्या 4,375 पर सिमट कर रह गई है. राजधानी पटना में कुल 725 संक्रमित मरीज मिले हैं. कुल 103 मौतें हुई हैं. बिहार में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 45000 रह गई है. कुल मिलाकर 8,676 मरीज स्वस्थ हुए हैं. राज्य में कुल मिलाकर 1,40,514 जांच हुए हैं. रिकवरी रेट 92.12% तक पहुंच गया है.

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय

पटना कोरोना अपडेट

  • आज पटना में कुल मौत - 10
  • कुल एक्टिव - 44907
  • आज कुल ठीक - 8676
  • कुल सेंपल टेस्ट- 140514
  • रिकवरी रेट - 92.12%
  • अब तक कुल संक्रमित - 6,85,574
  • अब तक कुल ठीक - 6,36,224
  • अब तक कुल मौत - 4,442
  • अब तक कुल जांच - 2,88,75,658

यह भी पढ़ें- बिहार में ब्लैक फंगस महामारी घोषित, कोरोना मरीजों की तरह रखा जाएगा रिकॉर्ड

यह भी पढ़ें- गांवों में कोरोना संक्रमण की स्थिति भयावह, झोलाछाप डॉक्टरों को सरकार के निर्देश का इंतजार

पटना: बिहार में कोरोना के दूसरे लहर पर ब्रेक लगता दिख रहा है. पिछले कुछ दिनों में आंकड़ों में जबरदस्त गिरावट आई है. जिससे बिहारवासी राहत का सांस ले रहे हैं. राजधानी पटना में भी संक्रमण अंडर कंट्रोल है. आंकड़ा 1000 के भीतर सिमट चुका है.

यह भी पढ़ें- बिहार में मिले कोरोना के 4 हजार 375 नए मामले, कुल 4,442 लोगों ने गंवाई जान

संक्रमितों की संख्या सिमटी
बिहार में नए संक्रमित मरीजों की संख्या 4,375 पर सिमट कर रह गई है. राजधानी पटना में कुल 725 संक्रमित मरीज मिले हैं. कुल 103 मौतें हुई हैं. बिहार में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 45000 रह गई है. कुल मिलाकर 8,676 मरीज स्वस्थ हुए हैं. राज्य में कुल मिलाकर 1,40,514 जांच हुए हैं. रिकवरी रेट 92.12% तक पहुंच गया है.

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय

पटना कोरोना अपडेट

  • आज पटना में कुल मौत - 10
  • कुल एक्टिव - 44907
  • आज कुल ठीक - 8676
  • कुल सेंपल टेस्ट- 140514
  • रिकवरी रेट - 92.12%
  • अब तक कुल संक्रमित - 6,85,574
  • अब तक कुल ठीक - 6,36,224
  • अब तक कुल मौत - 4,442
  • अब तक कुल जांच - 2,88,75,658

यह भी पढ़ें- बिहार में ब्लैक फंगस महामारी घोषित, कोरोना मरीजों की तरह रखा जाएगा रिकॉर्ड

यह भी पढ़ें- गांवों में कोरोना संक्रमण की स्थिति भयावह, झोलाछाप डॉक्टरों को सरकार के निर्देश का इंतजार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.