पटनाः सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय इस बार घरेलू पर्यटन और विभिन्न संकेतक पर सर्वेक्षण करेगा. इसको लेकर पटना की एबीआर होटल में तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू हो गया है. इस कार्यक्रम में भाग लेने बिहार के सभी जिले से सांख्यिकी अधिकारी पहुंचे हैं.
बता दें कि सांख्यिकी विभाग (भारत सरकार) समय-समय पर विभिन्न क्षेत्रो में सर्वेक्षण करता है. इस बार विभाग का लक्ष्य 1 जनवरी 2020 से पूरे साल घरेलू पर्यटन के कुछ महत्वपूर्ण संकेतों को विकसित करने के लिए सूचना एकत्रित करना है. जनसंपर्क के माध्यम से आम लोगों की पहुंच कर जन्म पंजीकरण प्रमाण पत्र की उपलब्धता की जानकारी एकत्रित की जायेगी.
ये भी पढ़ेंः पटनाः ठंड ने लगाई रफ्तार पर ब्रेक, निर्धारित समय से विलंब चल रही हैं ट्रेनें
इस शिविर का आयोजन एनएसएसओ पटना की मुख्य अधिकारी एन संगीता की अध्यक्षता में की गई है. एन संगीता ने बताया कि सांख्यिकी संकेतक विभिन्न स्तरों पर सरकार और अन्य संस्थानों को योजना एवं नीति निर्धारण करने में आवश्यक है. इसके परिणाम को विभिन्न शोधकर्ता और नीति निर्धारकों द्वारा व्यवहार किया जाएगा.
3 दिनों तक चलेगा प्रशिक्षण शिविर
बता दें कि प्रशिक्षण शिविर 3 दिनों तक चलेगा. इसमें कई नई तकनीकी के बारे में भी अधिकारियों को जानकारी दी जायेगी. साथ ही डाटा इकट्ठा करने के बारे में बताया जायेगा. सांख्यिकी विभाग पटना के मुख्य अधिकारी एन संगीता ने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर से पर्यटन को बढ़ावा देने में मिल का पत्थर साबित होगा. ऐसे शिविर से खासकार घरेलू पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.