श्रीनगर/अनंतनाग: पुनर्गठन बिल पास होने के बाद श्रीनगर पहुंचे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल का एक और वीडियो सामने आ गया है. लगातार तीसरे दिन डोभाल अनंतनाग में स्थानीय लोगों से बातचीत करते और सुरक्षा स्थिति का जायजा लेते नजर आए.
पीएम मोदी के बेहद खास माने जाने वाले एनएसए प्रमुख डोभाल अनंतनाग में हर वर्ग के लोगों से मुलाकात कर रहे हैं. मुलाकात के दौरान वो लोगों से हालिया स्थिति पर चर्चा भी कर रहे हैं. लोगों से मिल-जुलकर न केवल वो उनकी राय जान रहे हैं, बल्कि केन्द्र के फैसले के प्रति लोगों में विश्वास कायम कर रहे हैं.
बच्चे तो खुश होते हैं- डोभाल
स्थानीय लोगों से बातचीत करते हुए अजीत डोभाल ने वहां मौजूद एक बच्चे से बात की. उन्होंने उससे पूछा कि कौन सी क्लास में पढ़ते हो? स्कूल बंद है, खुश हो? हंसते हुए बच्चे के साथ मौजूद स्थानीय बुजुर्ग ने उनकी इस बात का जवाब देते हुए कहा, कि खुश कौन हैं. इस पर डोभाल ने कहा, 'अरे बच्चे तो खुश होते हैं.' इसके बाद डोभाल ने कहा कि जल्द ही बच्चों को बेहतर शिक्षा व्यवस्था मुहैया करायी जाएगी.
सामने आया वीडियो...
वीडियो में डोभाल को स्थानीय लोगों से बकरीद के बारे में बात करते देखा जा सकता है. वो कुछ लोगों से भेड़ का वजन, कहां से भेड़ को लाया गया और भेड़ का क्या भाव है? ये पूछते नजर आ रहे हैं. उन्होंने एक स्थानीय युवक से पूछा 'ये भेड़ कितने की है.' तब उसने जवाब देते हुए कहा, 'इसकी कीमत 10 हजार रुपये है और इसका वजन 36-37 किलो है.' युवक ने बताया कि ये भेड़ करगिल से लाई गई हैं.
किसी डोभाल को जनाते हैं, आप?
वहीं, जब लोगों से पूछा जाता है कि क्या वे डोभाल को जानते हैं, तो लोग पहचानने से मना कर देते हैं, जिसके बाद लोगों को उनकी पहचान बताई जाती है. इस दौरान डोभाल के साथ कोई सैन्य व्यवस्था से जुड़े लोग नहीं नजर आ रहे. वे एक सामान्य आदमी की तरह ही लोगों से मिल रहे हैं और बातचीत कर रहे हैं. एक अन्य वीडियो में दिख रहा है कि एनएसए डोभाल अनंतनाग के बाजार में लोगों से मिल रहे हैं. वे लोगों से पूछते हैं, 'कैसे हैं लोग यहां पर, कोई तकलीफ तो नहीं है? इस पर लोग कुछ शिकायत करते नजर आते हैं. इसपर एनएसए कहते हैं कि जल्द ही फर्क पड़ेगा.
स्थिति की कर रहे हैं समीक्षा
दरअसल, अनुच्छेद 370 के एक खंड को छोड़ अन्य को हटाए जाने के बाद अजीत डोभाल स्थिति की समीक्षा करने पहुंचे थे. इस दौरे पर उनको बिरयानी खाते भी देखा गया था. इस पर भी एक वीडियो सामने आया था, जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ था. बीते दिन वे राज्यपाल सत्यपाल मलिक से भी मिले और इस दौरान शहर के हालात पर चर्चा हुई. वहीं डोभाल ने मलिक को ग्राउंड रिपोर्ट भी दी.
इसके अगले दिन भी डोभाल घाटी में ही रहे और आज वे अनंतनाग में लोगों से मिल कर लोगों की राय और व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं. फिलहाल, श्रीनगर और जम्मू-कश्मीर के अन्य इलाकों में धारा 144 हटने के बाद स्थिति सामान्य है.