पटना: ट्रेन में मिलने वाले खाने को लेकर यात्रियों का भरोसा बढ़ाने के उद्देश्य से आईआरसीटीसी जल्द ही एक नई पहल शुरू करने जा रहा है. राजधानी और संपूर्ण क्रांति जैसी ट्रेनों में आईआरसीटीसी 24 मार्च से बारकोड युक्त खाना मुहैया कराने की सुविधा शुरू करने जा रहा है. जिससे यात्रियों को ट्रेनों में मिलने वाले खाने के प्रति विश्वसनीयता बनी रहे.
रीजनल मैनेजर ने दी जानकारी
जानकारी देते हुए आईआरसीटीसी के रीजनल मैनेजर राजेश कुमार ने बताया कि 24 मार्च से आईआरसीटीसी ट्रेनों में नया मैन्यू इंप्लीमेंट होने जा रहा है. मैन्यू के बारे में पूरे विस्तार से आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जानकारी दी गई है. उन्होंने बताया कि इसके साथ ही एक नए बारकोड सिस्टम की शुरुआत भी हो रहू है. अब राजधानी जैसी ट्रेनों के खाने के कैसरोल पर एक बार कोड चिपका हुआ होगा, जिसको स्कैन करने से यह पता चल जाएगा कि खाने को कब बनाया गया, कहां बनाया गया और कब तक इसे कंज्यूम कर लेना है.
स्कैन कर पता चल जाएगी पूरी डिटेल
आईआरसीटीसी के रीजनल मैनेजर राजेश कुमार ने बताया कि इस नए पहल के बाद यात्रियों को ट्रेन में यात्रा के दौरान खाना मंगाने पर खाने की सारी डिटेल पता चल जाएगी. बारकोड स्कैन करने पर पता चल जाएगा कि खाने में किस-किस सामग्री का इस्तेमाल किया गया है. कब खाने को पैक किया गया है. उन्होंने कहा कि ट्रेन के खाने की गुणवत्ता को लेकर यात्रियों के मन में जो संशय रहता है, इस पहल के माध्यम से वह निश्चित तौर पर दूर होगा.