पटना: बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार अधिनियम (Bihar State Election Authority Act) के तहत व्यापार मंडल के लिए प्रबंधक कार्यकारिणी के सदस्य अध्यक्ष पद के लिए चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी गई है. आगामी 12 एवं 13 दिसंबर को नामांकन की प्रक्रिया की निर्धारित होगी. वहीं आगामी 24 दिसंबर को मतदान होगा. जिसको लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही है.
ये भी पढ़ें- औरंगाबाद में व्यापार मंडल चुनाव का परिणाम घोषित, एक प्रत्याशी ऐसा भी था जिन्हें नहीं मिला एक भी वोट
आज से शुरू होगा नामांकन : बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार अधिनियम 2008 की धारा 4 एवं सहकारी अधिनियम 1935 की धारा 14 के तहत व्यापार मंडल सहयोग समिति के लिए प्रबंधक और कार्यकारिणी की सदस्यों एवं अध्यक्ष पद के लिए चुनाव की अधिसूचना जारी करने के बाद आज से नामांकन की प्रक्रिया शुरु होगी जो 13 दिसंबर तक चलेगी. नामांकन के लिए कुछ समयसीमा भी तय की गई है. जो सुबह 11:00 से दोपहर 3:00 बजे तक चलेगी. उसके बाद 14 दिसंबर से 15 दिसंबर तक संवीक्षा की तिथि निर्धारित की गई है. 17 दिसंबर को नाम वापसी की तिथि का निर्धारण किया गया है. वही 24 दिसंबर को वोटिंग की तिथि निर्धारित की गई है और उसी शाम 5:00 बजे से मतगणना की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी.
जानिए क्या है व्यापार मंडल: व्यापार मंडल व्यापारियों और किसानों के हित में कार्य करने वाली एक संस्था है. जो किसानों के लिए खाद, बीज और कई तरह के समस्याओं का निदान करता है. व्यापार मंडल व्यापारियों और किसानों के सुरक्षा कवच के रूप में जाना जाता है. व्यापार सहयोग समिति के चुनाव में एक अध्यक्ष पद और 12 कार्यकारिणी सदस्य को लेकर चुनाव करवाया जाता है. मसौढ़ी में व्यापार मंडल सहयोग समिति के चुनाव की तैयारियां जोरों पर चल रही है. नामांकन सोमवार से शुरू हो जाएगा. कुल वोटों की संख्या 175 है. वहीं मतदान केंद्र प्रखंड कार्यालय को बनाया गया है.
"सहकारी सहयोग समिति और बिहार राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा व्यापार मंडल का चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी गई है आगामी 12 और 13 को नामांकन होगा और 24 दिसंबर को मतदान होना है जिस की तैयारियां जोरों पर चल रही है"- अमरेश कुमार सिंह, निर्वाची पदाधिकारी, मसौढ़ी
ये भी पढ़ें- तिलकुट की सौंधी-सौंधी खुशबू से गुलजार हो रहा मसौढ़ी बाजार, मकर संक्रांति पर्व की तैयारियां जोरों पर