ETV Bharat / state

बिहार पंचायत चुनाव के चौथे चरण के लिए नामांकन समाप्त, कुल 66058 प्रत्याशियों ने भरा पर्चा

बिहार पंचायत चुनाव के चौथे चरण के लिये नामांकन की प्रक्रिया समाप्त हो गयी. चौथे चरण के आखिरी दिन शुक्रवार को कुल 66058 नामांकन पत्र दाखिल किये गये. पढे़ं पूरी खबर.

बिहार पंचायत चुनाव
बिहार पंचायत चुनाव
author img

By

Published : Oct 2, 2021, 7:35 AM IST

पटना: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Panchayat Election) को लेकर लगातार नामांकन के साथ-साथ मतदान और मतगणना (Counting Of Votes) की प्रक्रिया चरणबद्ध तरिके से जारी है. इसी कड़ी में शुक्रवार को चौथे चरण के लिये नामांकन का आखिरी दिन था. चौथे चरण के लिये 25 सितंबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हुई थी जो एक अक्टूबर को समाप्त हो गयी. चौथे चरण में कुल 66 हजार 58 नामांकन पत्र दाखिल किया गया.

ये भी पढ़ें:पांचवें चरण का नामांकन: धनरुआ में प्रखंड कार्यालय के पास उमड़ी भीड़, स्टेट हाइवे पर लगा घंटों जाम

पंचायत चुनाव के चौथे चरण के लिए 36 जिलों के 53 प्रखंडों में नामांकन की प्रक्रिया चल रही थी. राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की समीक्षा 4 अक्टूबर तक की जाएगी. जिसके बाद प्रत्याशी अपना नामांकन पत्र वापस ले सकते हैं. 36 जिलों के 53 प्रखंडों में 20 अक्टूबर को मतदान होगा. जबकि 22 और 23 अक्टूबर को मतगणना कराई जाएगी.

चौथे चरण में कुल 66058 नामांकन पत्र दाखिल किया गया है. जिसमें ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 36733, ग्राम पंचायत मुखिया के लिए 4823, पंचायत समिति सदस्य के लिए 5239, ग्राम कचहरी पंच पद के लिए 14742, ग्राम कचहरी सरपंच पद के लिए 3609 और जिला परिषद सदस्य पद के लिए 912 नामांकन पत्र दाखिल किया गया है. राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा इस बार प्रत्याशियों के सहूलियत के लिए ऑनलाइन नामांकन की भी सुविधा उपलबद्ध है.

इसके अलावा प्रत्याशी नुक्कड़ नाटक या जनसभा करने के लिए ऑनलाइन माध्यम से भी आदेश ले सकते हैं. चतुर्थ चरण में 430 प्रत्याशियों के द्वारा ऑनलाइन नामांकन पत्र भी दाखिल किया गया है. जिसमें 88 प्रत्याशियों द्वारा ऑनलाइन दाखिल किए गए नाम निर्देशन पत्रों को निर्वाचित पदाधिकारी के समक्ष भौतिक रूप से जमा करा दिया गया है. चौथे चरण के तहत प्राप्त 66058 नामांकन पत्रों में से सभी नामांकन पत्रों का निर्वाचित पदाधिकारी द्वारा वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है.

वहीं पांचवें चरण के लिये तीसरे दिन कुल 6431 नामांकन पत्र विभिन्न पदों के लिए दाखिल किया गया है. जिसमें ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 3893, ग्राम पंचायत मुखिया पद के लिए 466, पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 508, ग्राम कचहरी पंच पद के लिए 1140, ग्राम कचहरी सरपंच पद के लिए 332 और जिला परिषद सदस्य पद के लिए 92 नामांकन पत्र दाखिल किया गया है. वहीं पांचवे चरण के लिए अब तक कुल 37 प्रत्याशियों द्वारा ऑनलाइन नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया गया है.

मतदाताओं के लिए ऑनलाइन एप की सुविधा है. कोई भी मतदाता राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट www.sec.bihar.gov.in पर जाकर निर्वाचक सूची में अपना नाम, मतदान केंद्र का पता, मतदान का कार्यक्रम और अपने क्षेत्र के प्रत्याशियों से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें:मुजफ्फरपुर: ट्राई साइकिल ले जाने की नहीं मिली इजाजत, रेंगकर मतगणना केंद्र पहुंचा दिव्यांग प्रत्याशी

पटना: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Panchayat Election) को लेकर लगातार नामांकन के साथ-साथ मतदान और मतगणना (Counting Of Votes) की प्रक्रिया चरणबद्ध तरिके से जारी है. इसी कड़ी में शुक्रवार को चौथे चरण के लिये नामांकन का आखिरी दिन था. चौथे चरण के लिये 25 सितंबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हुई थी जो एक अक्टूबर को समाप्त हो गयी. चौथे चरण में कुल 66 हजार 58 नामांकन पत्र दाखिल किया गया.

ये भी पढ़ें:पांचवें चरण का नामांकन: धनरुआ में प्रखंड कार्यालय के पास उमड़ी भीड़, स्टेट हाइवे पर लगा घंटों जाम

पंचायत चुनाव के चौथे चरण के लिए 36 जिलों के 53 प्रखंडों में नामांकन की प्रक्रिया चल रही थी. राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की समीक्षा 4 अक्टूबर तक की जाएगी. जिसके बाद प्रत्याशी अपना नामांकन पत्र वापस ले सकते हैं. 36 जिलों के 53 प्रखंडों में 20 अक्टूबर को मतदान होगा. जबकि 22 और 23 अक्टूबर को मतगणना कराई जाएगी.

चौथे चरण में कुल 66058 नामांकन पत्र दाखिल किया गया है. जिसमें ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 36733, ग्राम पंचायत मुखिया के लिए 4823, पंचायत समिति सदस्य के लिए 5239, ग्राम कचहरी पंच पद के लिए 14742, ग्राम कचहरी सरपंच पद के लिए 3609 और जिला परिषद सदस्य पद के लिए 912 नामांकन पत्र दाखिल किया गया है. राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा इस बार प्रत्याशियों के सहूलियत के लिए ऑनलाइन नामांकन की भी सुविधा उपलबद्ध है.

इसके अलावा प्रत्याशी नुक्कड़ नाटक या जनसभा करने के लिए ऑनलाइन माध्यम से भी आदेश ले सकते हैं. चतुर्थ चरण में 430 प्रत्याशियों के द्वारा ऑनलाइन नामांकन पत्र भी दाखिल किया गया है. जिसमें 88 प्रत्याशियों द्वारा ऑनलाइन दाखिल किए गए नाम निर्देशन पत्रों को निर्वाचित पदाधिकारी के समक्ष भौतिक रूप से जमा करा दिया गया है. चौथे चरण के तहत प्राप्त 66058 नामांकन पत्रों में से सभी नामांकन पत्रों का निर्वाचित पदाधिकारी द्वारा वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है.

वहीं पांचवें चरण के लिये तीसरे दिन कुल 6431 नामांकन पत्र विभिन्न पदों के लिए दाखिल किया गया है. जिसमें ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 3893, ग्राम पंचायत मुखिया पद के लिए 466, पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 508, ग्राम कचहरी पंच पद के लिए 1140, ग्राम कचहरी सरपंच पद के लिए 332 और जिला परिषद सदस्य पद के लिए 92 नामांकन पत्र दाखिल किया गया है. वहीं पांचवे चरण के लिए अब तक कुल 37 प्रत्याशियों द्वारा ऑनलाइन नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया गया है.

मतदाताओं के लिए ऑनलाइन एप की सुविधा है. कोई भी मतदाता राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट www.sec.bihar.gov.in पर जाकर निर्वाचक सूची में अपना नाम, मतदान केंद्र का पता, मतदान का कार्यक्रम और अपने क्षेत्र के प्रत्याशियों से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें:मुजफ्फरपुर: ट्राई साइकिल ले जाने की नहीं मिली इजाजत, रेंगकर मतगणना केंद्र पहुंचा दिव्यांग प्रत्याशी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.