पटना: बिहार में नवंबर में इस सरकार का कार्यकाल समाप्त हो रहा है. कोरोना को लेकर चुनाव आयोग सुरक्षित चुनाव कराने की तैयारी कर रहा है. इस बीच नोडल पदाधिकारियों को प्रशिक्षण देने का काम शुरू कर दिया गया है.
अलग-अलग सत्र में ट्रेनिंग
इस प्रशिक्षण में विधानसभा चुनाव को लेकर जिलों में बनाए गए परिवहन कोषांग, बैलट पेपर कोषांग, आचार संहिता पालन से संबंधित कोषांग और उम्मीदवारों द्वारा खर्च की निगरानी करने वाले कोषांग सहित विभिन्न कोषांगों के नोडल अधिकारियों को शामिल किया गया है. उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वैजनाथ कुमार सिंह ने जानकारी दी कि सभी नोडल पदाधिकारियों को अलग-अलग सत्र में प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसमें राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर द्वारा अलग-अलग विषयों की जानकारी दी जा रही है.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रशिक्षण
वैजनाथ सिंह ने बताया कि इसके पूर्व सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारी, सह जिलाधिकारी के साथ जिला पुलिस अधीक्षक को चुनाव आयोग द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया है. साथ ही सभी 246 विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाचित पदाधिकारी और जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी को भी प्रशिक्षण दिया जा चुका है.
मतदाता जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम
निर्वाचन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाता जागरूकता के लिए भी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा चुका है, जबकि नोडल पदाधिकारियों को प्रशिक्षण के माध्यम से वाहनों के इंतजाम और तैनाती के साथ चुनाव के दौरान आचार संहिता का पालन कराने की भी ट्रेनिंग दी गई है.