पटनाः सीएम नीतीश कुमार और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बीच कई राउंड की बातचीत हो चुकी है. चर्चा है सीट शेयरिंग को लेकर यह मुलाकात हो रही है, लेकिन सीट शेयरिंग पर इतनी मुलाकातों के बाद भी कुछ स्पष्ट नहीं हो रहा है. जदयू मंत्री मदन सहनी ने इसको लेकर खुलासा किया है. उनका कहना है कि मिलने का कोई और भी कारण हो सकता है. जरूरी नहीं है सीट शेयरिंग को लेकर ही मिलेंगे. महागठबंधन में सीट शेयरिंग में कोई पेंच नहीं है.
यह भी पढ़ेंः Bihar Politics : ललन सिंह को अशोक चौधरी की खुली चुनौती, 29 सितंबर को बरबीघा में करेंगे कार्यक्रम
"सीट शेयरिंग में कहीं कोई पेच नहीं है. नीतीश जी और लालू जी के मिलने के मतलब को अच्छे रूप में लेना चाहिए. किसी और काम से भी मिल सकते हैं. हमारा गठबंधन बहुत मजबूत है. हर काम समय पर हो जाएगा. इसके माध्यम से हमलोग देश को भाजपा से मुक्त कराएंगे." -मदन सहनी, मंत्री, बिहार
'देश को बीजेपी से मुक्त कराएंगे': समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने बातचीत में कहा कि महागठबंधन मजबूत है. सब कुछ समय पर होगा. इस दौरान इंडिया गठबंधन के बारे में मदन सहनी ने कहा कि हमारा गठबंधन पूरी तरह से मजबूत है. इंडिया गठबंधन के माध्यम से पूरे देश को बीजेपी से मुक्त कराएंगे. विपक्षी दालों का यही संकल्प है और इसमें हम लोग सफल होंगे.
'जदयू में कोई कलह नहीं': जदयू के कई नेता पार्टी छोड़ रहे हैं. इसपर उन्होंने कहा कि जदयू में कोई कलह नहीं है. जदयू बड़ा समूह है. कुछ लोग अपने निजी स्वार्थ के कारण पार्टी छोड़ते हैं. पार्टी मजबूत है और लोग काम कर रहे हैं. कहीं कोई समस्या नहीं है. जिन लोगों को कोई परेशानी है वे जा सकते हैं. इससे कोई प्रभाव पार्टी पर नहीं पड़ेगा. वहीं, कांग्रेस की ओर से मंत्रिमंडल विस्तार करने की मांग और अधिक सीटों की मांग पर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया.
"जदयू में कोई कलह नहीं है. जदयू एक बहुत बड़ा समूह है. बहुत सारे लोग आते रहे हैं. कुछ लोगों की निजी समस्या है, लेकिन उससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. जिनको अच्छा नहीं लगता है, वे जा सकते हैं, इसमें कोई दिक्कत नहीं है." -मदन सहनी, मंत्री, बिहार
कई बार नीतीश लालू की हुई मुलाकातः बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पिछले डेढ़ महीने में 5 से 6 बार मिले हैं. पिछले एक सप्ताह में नीतीश कुमार दो बार राबड़ी आवास गए हैं. एक बार लालू प्रसाद यादव से मुलाकात नहीं हुई तो केवल राबड़ी देवी और तेजस्वी से मिलकर चले आए, लेकिन दूसरे दिन फिर लालू यादव से मिलने गए. लालू यादव भी एक दिन पहले सीएम आवास पहुंचकर नीतीश कुमार से मुलाकात की.
पाला बदलने के मूड में नीतीश? इन मुलाकातों पर कई तरह के कयास लग रहे हैं. ऐसे लालू यादव ने भी कहा है कि ऐसी ही मिलने चले गए थे, क्योंकि नीतीश कुमार भी मिलने आते हैं. अब लालू और नीतीश कुमार इसी तरह तो नहीं मिल सकते हैं. निश्चित ही कई मुद्दों पर चर्चा हो रही है. गठबंधन में 20 सूत्री का गठन भी होना है, ऐसे में सहमति की कोशिश हो रही है. हालांकि दूसरी ओर यह भी चर्चा है कि कहीं नीतीश कुमार पाला बदलने के मूड में तो नहीं हैं?