पटना: राजधानी पटना ( Patna ) से सटे नगर परिषद मसौढ़ी ( Municipal Council Masaurhi ) के उपमुख्य पार्षद उर्मिला देवी ( Deputy Chief Councilor Urmila Devi ) के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव ( No confidence motion ) गिर गया. 26 वार्डों वाले नगर परिषद में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए 12 पार्षद ही उपस्थित हो सके. जहां चर्चा के बाद वोटिंग की गई. इस दौरान उपस्थित पार्षदों ने उपमुख्य पार्षद के समर्थन में अपना समर्थन दिया. जिससे उपमुख्य पार्षद की कुर्सी बच गई.
ये भी पढ़ें:पटना: तीसरी बार बची मेयर सीता साहू की कुर्सी, अविश्वास प्रस्ताव खारिज
गौरतलब है कि मसौढ़ी नगर परिषद के उपमुख्य पार्षद के खिलाफ कुछ पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव लाया था. जिसके बाद चुनाव पर्यवेक्षक के रुप में मौजूद अनुमंडल निर्वाचित पदाधिकारी राजु कुमार, मजिस्ट्रेट के रूप में उपस्थित डीसीएलआर संजय कुमार और अंचलाधिकारी मृत्युंजय कुमार ने बैठक की कार्रवाई शुरू की.
बैठक के दौरान वहां उपस्थित वार्ड पार्षदों ने उप मुख्य पार्षद पर विकास कार्यों के प्रति उदासीन रहने और अपने दायित्व को सही तरीके से निर्वहन नहीं करने का आरोप लगाया. इस पर उपमुख्य पार्षद उर्मिला देवी ने अपने ऊपर लगाए गए आरोपों का बारी-बारी से जवाब दिया. जिसके बाद उनके जवाब से संतुष्ट पार्षदों ने उनके समर्थन में खड़े हो गए.
अविश्वास प्रस्ताव गिरने के बाद उपमुख्य पार्षद उर्मिला देवी ने कहा कि कुछ विरोधी पार्षद अन्य पार्षदों को गुमराह कर उनके खिलाफ साजिश करने की योजना रच रहे थे. जब सच्चाई सामने आ गई तो लोग शर्मसार होकर बैठक में पहुंचे ही नहीं.
अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए हुए बैठक में नगर परिषद के 26 पार्षदों में से 12 पार्षद ही उपस्थित हुए. इन पार्षदों में मुख्य पार्षद रानी कुमारी, मुनिया देवी, शशि भूषण कुमार, मोहम्मद इसराइल, मुकेश कुमार, मृत्युंजय कुमार, फरीदा बानो, संगीता देवी, जोगेंद्र, सुलेखा, उमेश चौधरी और रेणु देवी शामिल हुए.
बैठक के बाद वहां अपस्थित सभी पार्षदों ने खुशी जाहिर की. वहीं उपमुख्य पार्षद उर्मिला देवी ने कहा कि सब को एक साथ लेकर चला जाएगा और आगे काम होगा.
ये भी पढ़ें:Patna: मेयर सीता साहू के खिलाफ 29 पार्षदों ने लाया अविश्वास प्रस्ताव, 7 को होगी चर्चा