पटना: मौसम में बदलाव के कारण बिहार में ठंड (Cold in Bihar) का असर कम हो रहा है. पिछले 2 दिनों से न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी के बाद पिछले 24 घंटे में न्यूनतम तापमान में कोई परिवर्तन देखने को नहीं मिला है. हालांकि अधिकतम तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है. सुबह के समय प्रदेश के अनेक क्षेत्रों में कोहरा देखने को मिल रहा है. पूर्णिया के इलाके में घना कोहरा देखने को मिल रहा है. बिहार के उत्तर पश्चिम उत्तर मध्य दक्षिण पश्चिम दक्षिण मध्य भागो में सुबह के समय कुहासा की चपेट में रह रहे है. 5 दिनों से प्रदेश का सबसे न्यूनतम तापमान गया में दर्ज किया जा रहा है और पिछले 24 घंटे में भी सबसे कम गया में 8.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है. बीते 24 घंटे में पटना में अधिकतम तापमान जहां 26.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, वहीं न्यूनतम तापमान 12.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. प्रदेश का औसत अधिकतम तापमान 25 से 27 डिग्री सेल्सियस पर बना हुआ है वहीं औसत न्यूनतम तापमान 11 से 13 डिग्री सेल्सियस के बीच है.
ये भी पढ़ें: न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी से ठंड का असर हो रहा कम, 2 दिनों बाद तापमान में फिर होगी गिरावट
बिहार में ठंड का असर कम: पटना मौसम विभाग (Patna Meteorological Department) के मुताबिक प्रदेश में मौसम अभी शुष्क बना हुआ है और अगले 5 दिनों तक मौसम के शुष्क बने रहने की प्रबल संभावना है. मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि प्रदेश में अभी के समय पछुआ हवा उत्तर पछुआ हवा का प्रवाह सतह से 1.5 किलोमीटर ऊपर बना हुआ है, जिसकी गति 6 से 8 किलोमीटर प्रति घंटे के करीब है और आद्रता की उपस्थिति दोनों मिलकर कुहासा को घना बना रहे हैं. इसके कारण सुबह के समय हिमालय की तराई वाले क्षेत्रों में घना कुहासा देखने को मिल रहा है.
मौसम विभाग की मानें तो वर्तमान मौसमी विश्लेषण से ज्ञात होता है कि अगले 2 दिनों में न्यूनतम तापमान में कोई खास परिवर्तन देखने को नहीं मिलेगा. 2 दिनों के बाद राज्य के न्यूनतम तापमान में महत्वपूर्ण रूप से गिरावट देखने को मिलेगी. 2 दिनों के बाद न्यूनतम तापमान में क्रमिक गिरावट होते हुए 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक तापमान में कमी देखने को मिल सकता है. बीते 24 घंटे में सर्वाधिक अधिकतम तापमान औरंगाबाद में 29.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
बिहार में घना कोहरा: मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में अब कोहरे का असर दिखने लगा है और प्रदेश के उत्तर पश्चिम उत्तर मध्य दक्षिण पश्चिम और दक्षिण मध्य भागों में सुबह के समय कई घंटों तक मध्यम दर्जे का कोहरा देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि इन क्षेत्रों के लोग यदि सड़क पर यातायात के दौरान विशेष सावधानी बरतें.
ये भी पढ़ें: बिहार में ठंड और कोहरे से बढ़ा वायु प्रदूषण, पटना सहित कई जिलों में AQI 300 के पार