पटना: कोरोना संकटकाल में राजनीतिक दलों के कार्यालय पूरी तरह बंद हैं. कार्यक्रम भी नहीं हो रहे हैं. सत्ताधारी दल जदयू का कार्यालय भी लगातार बंद है और जिस प्रकार से लगातार बैठकें हो रही थी, अब किसी तरह के कार्यक्रम फिलहाल नहीं हो रहे हैं. सोशल मीडिया के माध्यम से जरूर पार्टी के नेता अपने कार्यकर्ताओं को जनता के बीच जाने की सलाह दे रहे हैं. वैक्सीनेशन को लेकर जागरूकता अभियान चलाने का आह्वान भी रहे हैं.
जेडीयू चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉक्टर सुनील सिंह के अनुसार, 41 डॉक्टरों की सूची पिछले हफ्ते जारी की गई थी और टेली कॉन्फ्रेंसिंग से लोगों को मदद पहुंचाई जा रही है. बड़ी संख्या में लोग इसका लाभ ले रहे हैं और स्वस्थ भी हो रहे हैं. लेकिन पार्टी के मुख्यालय स्तर से कोई कार्यक्रम संचालित नहीं हो रहा है. इस कारण लोग पार्टी के नेता और बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर सवाल खड़े कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: कोरोना काल में लोगों की मदद कर रहे RJD नेता की पुलिस ने की पिटाई, दलील हैरान करने वाली!
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने फोन से हुई बातचीत में बताया कि पार्टी के नेता अपने अपने स्तर से लोगों को मदद पहुंचा रहे हैं. पार्टी नेताओं को पहले से ही निर्देश है कि कोरोना संक्रमित और उनके परिजनों को हरसंभव मदद पहुंचाएं. लेकिन लॉकडाउन है और उसके गाइडलाइन के कारण मुख्यालय स्तर पर कोई कार्यक्रम संचालित नहीं किया जा रहा है.