ETV Bharat / state

पटना: दिवंगत जगन्नाथ मिश्रा के परिजन बोले- दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ नहीं की जाए कोई कार्रवाई - जगन्नाथ मिश्रा के राजकीय सम्मान

जगन्नाथ मिश्रा के राजकीय सम्मान के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मौजूदगी में सलामी देते वक्त रायफल से गोली नहीं निकली थी. जिसके बाद मीडिया में इस घटना को लेकर जमकर फजीहत हुई.

राजीव मिश्रा, स्वर्गीय जगन्नाथ मिश्रा के भतीजे
author img

By

Published : Aug 23, 2019, 2:01 PM IST

पटना : जगन्नाथ मिश्रा के राजकीय सम्मान के दौरान बिहार पुलिस की रायफल से गोली नहीं निकलने के बाद से पुलिस महकमे को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ रहा है. इस मामले में पुलिसकर्मियों के खिलाफ अब कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है. वहीं इस मामले पर जगन्नाथ मिश्रा के परिजनों ने सरकार से अनुरोध किया है कि पुलिसकर्मियों के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की जाए.


सलामी देते वक्त नहीं निकली थी एक भी गोली

दरअसल दिवंगत जगन्नाथ मिश्रा के राजकीय सम्मान के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में सलामी देते वक्त रायफल से गोली नहीं निकली थी. जिसके बाद मीडिया में इस घटना को लेकर जमकर फजीहत हुई. स्वर्गीय जगन्नाथ मिश्रा के भतीजे राजीव मिश्रा ने कहा है कि वह कभी किसी को दंडित करने की कोशिश नहीं करते थे. लोगों को समझाकर उनकी गलती को माफ कर देते थे.

jagarnath mishra news
सलामी देते वक्त नहीं निकली थी एक भी गोली

कई विशिष्ट अतिथि थे मौजूद

उन्होंने कहा कि इसलिए सरकार और प्रशासन को भी इस मामले को तवज्जो ना देते हुए, किसी पुलिस पदाधिकारी के खिलाफ कार्यवाई नहीं करनी चाहिए. बता दें कि सुपौल में पुलिस के जवानों ने पूर्व सीएम को राजकीय सलामी देने के लिए हवा में बंदूकें तो उठाईं थी लेकिन उनकी किसी भी बंदूक से गोली नहीं निकली. सुपौल में स्वर्गीय जगन्नाथ मिश्रा को स्टेट ऑनर देने के वक्त बिहार के कई विशिष्ट अतिथि मौजूद थे.

'दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ नहीं की जाए कोई कार्रवाई'


सुपौल के बलुआ में किया गया था अंतिम संस्कार
बता दें कि 82 वर्ष के डॉ. जगन्नाथ मिश्रा का निधन सोमवार को हुआ था. मंगलवार को उनका पार्थिव शरीर पटना के शास्त्री नगर स्थित आवास पर रखा गया था. यहां लोगों ने बड़ी संख्या में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की थी. वहीं, बुधवार को उनके पैतृक गांव सुपौल के बलुआ में राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया था.

पटना : जगन्नाथ मिश्रा के राजकीय सम्मान के दौरान बिहार पुलिस की रायफल से गोली नहीं निकलने के बाद से पुलिस महकमे को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ रहा है. इस मामले में पुलिसकर्मियों के खिलाफ अब कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है. वहीं इस मामले पर जगन्नाथ मिश्रा के परिजनों ने सरकार से अनुरोध किया है कि पुलिसकर्मियों के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की जाए.


सलामी देते वक्त नहीं निकली थी एक भी गोली

दरअसल दिवंगत जगन्नाथ मिश्रा के राजकीय सम्मान के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में सलामी देते वक्त रायफल से गोली नहीं निकली थी. जिसके बाद मीडिया में इस घटना को लेकर जमकर फजीहत हुई. स्वर्गीय जगन्नाथ मिश्रा के भतीजे राजीव मिश्रा ने कहा है कि वह कभी किसी को दंडित करने की कोशिश नहीं करते थे. लोगों को समझाकर उनकी गलती को माफ कर देते थे.

jagarnath mishra news
सलामी देते वक्त नहीं निकली थी एक भी गोली

कई विशिष्ट अतिथि थे मौजूद

उन्होंने कहा कि इसलिए सरकार और प्रशासन को भी इस मामले को तवज्जो ना देते हुए, किसी पुलिस पदाधिकारी के खिलाफ कार्यवाई नहीं करनी चाहिए. बता दें कि सुपौल में पुलिस के जवानों ने पूर्व सीएम को राजकीय सलामी देने के लिए हवा में बंदूकें तो उठाईं थी लेकिन उनकी किसी भी बंदूक से गोली नहीं निकली. सुपौल में स्वर्गीय जगन्नाथ मिश्रा को स्टेट ऑनर देने के वक्त बिहार के कई विशिष्ट अतिथि मौजूद थे.

'दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ नहीं की जाए कोई कार्रवाई'


सुपौल के बलुआ में किया गया था अंतिम संस्कार
बता दें कि 82 वर्ष के डॉ. जगन्नाथ मिश्रा का निधन सोमवार को हुआ था. मंगलवार को उनका पार्थिव शरीर पटना के शास्त्री नगर स्थित आवास पर रखा गया था. यहां लोगों ने बड़ी संख्या में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की थी. वहीं, बुधवार को उनके पैतृक गांव सुपौल के बलुआ में राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया था.

Intro:जगन्नाथ जगन्नाथ मिश्रा के स्टेट ऑनर्स के दौरान बिहार पुलिस की रायफल से गोली ना निकली पुलिस महकमे को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा और अब पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की तैयारी की जा रही है जगरनाथ मिश्रा के परिजनों ने सरकार से अनुरोध किया है कि पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई ना की जाए


Body:दिवंगत जगन्नाथ मिश्र के स्टेट ऑनर के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मौजूदगी में सलामी देते वक्त गोली नहीं चली मीडिया में इस घटना को लेकर जमकर फजीहत हुई अब सरकार दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की तैयारी कर रही है हालांकि परिजनों ने सरकार से अनुरोध किया की पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्यवाही ना की जाए


Conclusion:स्वर्गीय जगन्नाथ मिश्र के भतीजी राजीव मिश्रा ने कहा है कि स्वर्गीय जगन्नाथ मिश्र भी किसी को दंडित करने की कोशिश नहीं करते थे समझा-बुझाकर वह काम करते थे इसलिए सरकार और प्रशासन को भी इस मामले को तवज्जो देते हुए किसी पुलिस पदाधिकारी के खिलाफ कार्यवाही नहीं करना चाहिए स्वर्गीय जगन्नाथ मिश्र के तमाम परिजन या चाहते हैं कि सरकार इस मसले में कार्रवाई ना करें।
आपको बता दें कि सुपौल में स्टेट ऑनर देने के वक्त बिहार के कई अति विशिष्ट लोग मौजूद थे राइफल से सलामी दी जा रहे थे लेकिन मुख्यमंत्री की मौजूदगी में राइफल से गोलियां नहीं निकली ।

बाइक व्हाट्सएप से निकाल लेंगे
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.