ETV Bharat / state

राम मंदिर को लेकर नित्यानंद राय ने जतायी बड़ी आशंका, लालू-तेजस्वी पर गंभीर आरोप

Nityanand Rai On RJD:केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने आरजेडी पर हमला करते हुए कहा कि मंदिर भारत के सांस्कृतिक उत्थान का रास्ता है. यह संस्कार और मर्यादा का रास्ता है. घमंडिया गठबंधन तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है और तुष्टिकरण देश के लिए हमेशा हानिकारक होता है. नित्यानंद ने तेजस्वी और लालू पर बड़ी साजिश रचने का आरोप भी लगाया है.

नित्यानंद राय का आरजेडी पर हमला
नित्यानंद राय का आरजेडी पर हमला
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 8, 2024, 3:32 PM IST

केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय

पटना: बिहार की राजनीति में राम मंदिर को लेकर विवादास्पद बयान देने का सिलसिला चल पड़ा है. एक दो नहीं बल्कि आरजेडी के कई नेता लगातार मंदिर को लेकर बयानबाजी कर रहे हैं. शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर, आरजेडी विधायक फतेह बहादुर, अजय यादव और महिला मंत्री अनिता देवी ने भी विवादित टिप्पणी की है. वहीं इसको लेकर बीजेपी हमलावर है. पटना पहुंचे नित्यानंद राय ने जमकर सभी को कोसा है.

नित्यानंद राय का आरजेडी पर हमला: पटना पहुंचे केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि मंदिर भारत के सांस्कृतिक उत्थान का रास्ता है. यह संस्कार और मर्यादा का रास्ता है. पता नहीं क्यों इस घमंडिया गठबंधन के लोगों के मन में राम मंदिर के निर्माण को लेकर इतनी नफरत है.

"राजद के नेता जो बोल रहे हैं यह मुखौटा है. पीछे तो लालू जी तेजस्वी जी का चेहरा है. महागठबंधन घमंडिया के नेता बाबर और अफजल गुरु की तस्वीर टांग कर पूजा करने वाले लोग हैं. तुष्टीकरण देश के लिए हमेशा हानिकारक है."- नित्यानंद राय, केंद्रीय मंत्री

मंदिर और अस्पताल पर नित्यानंद राय: नित्यानंद राय ने कहा कि यह लोग (आरजेडी नेता) बोलते हैं कि जब कोई बीमार पड़ेगा तो मंदिर में जाएगा कि अस्पताल में जाएगा. उनको पता ही नहीं है कि अस्पताल की जिसको जरूरत होगी वह अस्पताल में जाएगा और जिसको मंदिर जाने की जरूरत होगी तो वह मंदिर में जाएगा. मंदिर और अस्पताल दोनों महत्वपूर्ण है.

'सिर्फ परिवार की राजनीति को देते हैं महत्व': श्रीराम जब श्रीलंका विजय के लिए जा रहे थे तो लक्ष्मण को बाण लगा तो हनुमान संजीवनी बूटी लाए थे. मंदिर सेवा का भाव देता है. सहानुभूति का भाव देता है. इन लोगों को इससे मतलब नहीं है. इन लोगों को मतलब है अपने परिवार के लिए राजनीति कर अपने परिवार के लिए सत्ता प्राप्त करना भ्रष्टाचार करना घोटाला करना और सनातन को बार-बार गाली देना इनका यह काम है.

आरजेडी विधायक को नित्यानंद राय का जवाब: राजद विधायक अजय यादव के बयान पर नित्यानंद राय ने कहा कि बीजेपी क्यों बम विस्फोट कराएगी? बीजेपी का यह कार्यक्रम नहीं है. वह भगवान श्रीराम मंदिर के उद्घाटन का कार्यक्रम है. वहां साधु संत से लेकर हजारों राम भक्त होंगे और भीड़ इकट्ठा होगी. प्रधानमंत्री ने कहा है कि 22 जनवरी को अयोध्या वही लोग आएं जिन्हें बुलाया गया है. इन लोगों के नियत में खोट है. इस प्रकार की बात करने का मतलब है कि ये लोग साजिश कर रहे हैं.

आरजेडी पर साजिश का आरोप: नित्यानंद राय ने साफ-साफ कहा कि राष्ट्रीय जनता दल साजिश के तहत अपने विधायकों और अपने मंत्रियों से सनातन धर्म के खिलाफ बयानबाजी करवा रहा है जो कि कहीं से उचित नहीं है. सनातन धर्म के लोग भी देख रहे हैं कि राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर किस तरह से विपक्षी दल के लोग राजनीति कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जनता कभी भी ऐसे लोगों को माफ नहीं करने वाली है.

ये भी पढ़ें-

बिहार के RJD विधायक फतेह बहादुर के फिर बिगड़े बोल, अब मां सरस्वती का किया अपमान

'खबरदार अगर तुमने जुर्रत की तो', शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने किया आरजेडी विधायक फतेह बहादुर का समर्थन

'हिम्मत है तो कर दिखाएं ये काम', RJD विधायक फतेह बहादुर को उपेंद्र कुशवाहा के नेता की चुनौती

'फतेह बहादुर की जीभ काटने पर मिलेगा 10 लाख का इनाम', हिंदू शिवभवानी सेना का ऐलान

'RJD गुलामी का प्रतीक, एक राजा-रानी', फतेह बहादुर के बयान पर गरम हुए सम्राट चौधरी, बोले- 'जनता सबक सिखाएगी'

केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय

पटना: बिहार की राजनीति में राम मंदिर को लेकर विवादास्पद बयान देने का सिलसिला चल पड़ा है. एक दो नहीं बल्कि आरजेडी के कई नेता लगातार मंदिर को लेकर बयानबाजी कर रहे हैं. शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर, आरजेडी विधायक फतेह बहादुर, अजय यादव और महिला मंत्री अनिता देवी ने भी विवादित टिप्पणी की है. वहीं इसको लेकर बीजेपी हमलावर है. पटना पहुंचे नित्यानंद राय ने जमकर सभी को कोसा है.

नित्यानंद राय का आरजेडी पर हमला: पटना पहुंचे केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि मंदिर भारत के सांस्कृतिक उत्थान का रास्ता है. यह संस्कार और मर्यादा का रास्ता है. पता नहीं क्यों इस घमंडिया गठबंधन के लोगों के मन में राम मंदिर के निर्माण को लेकर इतनी नफरत है.

"राजद के नेता जो बोल रहे हैं यह मुखौटा है. पीछे तो लालू जी तेजस्वी जी का चेहरा है. महागठबंधन घमंडिया के नेता बाबर और अफजल गुरु की तस्वीर टांग कर पूजा करने वाले लोग हैं. तुष्टीकरण देश के लिए हमेशा हानिकारक है."- नित्यानंद राय, केंद्रीय मंत्री

मंदिर और अस्पताल पर नित्यानंद राय: नित्यानंद राय ने कहा कि यह लोग (आरजेडी नेता) बोलते हैं कि जब कोई बीमार पड़ेगा तो मंदिर में जाएगा कि अस्पताल में जाएगा. उनको पता ही नहीं है कि अस्पताल की जिसको जरूरत होगी वह अस्पताल में जाएगा और जिसको मंदिर जाने की जरूरत होगी तो वह मंदिर में जाएगा. मंदिर और अस्पताल दोनों महत्वपूर्ण है.

'सिर्फ परिवार की राजनीति को देते हैं महत्व': श्रीराम जब श्रीलंका विजय के लिए जा रहे थे तो लक्ष्मण को बाण लगा तो हनुमान संजीवनी बूटी लाए थे. मंदिर सेवा का भाव देता है. सहानुभूति का भाव देता है. इन लोगों को इससे मतलब नहीं है. इन लोगों को मतलब है अपने परिवार के लिए राजनीति कर अपने परिवार के लिए सत्ता प्राप्त करना भ्रष्टाचार करना घोटाला करना और सनातन को बार-बार गाली देना इनका यह काम है.

आरजेडी विधायक को नित्यानंद राय का जवाब: राजद विधायक अजय यादव के बयान पर नित्यानंद राय ने कहा कि बीजेपी क्यों बम विस्फोट कराएगी? बीजेपी का यह कार्यक्रम नहीं है. वह भगवान श्रीराम मंदिर के उद्घाटन का कार्यक्रम है. वहां साधु संत से लेकर हजारों राम भक्त होंगे और भीड़ इकट्ठा होगी. प्रधानमंत्री ने कहा है कि 22 जनवरी को अयोध्या वही लोग आएं जिन्हें बुलाया गया है. इन लोगों के नियत में खोट है. इस प्रकार की बात करने का मतलब है कि ये लोग साजिश कर रहे हैं.

आरजेडी पर साजिश का आरोप: नित्यानंद राय ने साफ-साफ कहा कि राष्ट्रीय जनता दल साजिश के तहत अपने विधायकों और अपने मंत्रियों से सनातन धर्म के खिलाफ बयानबाजी करवा रहा है जो कि कहीं से उचित नहीं है. सनातन धर्म के लोग भी देख रहे हैं कि राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर किस तरह से विपक्षी दल के लोग राजनीति कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जनता कभी भी ऐसे लोगों को माफ नहीं करने वाली है.

ये भी पढ़ें-

बिहार के RJD विधायक फतेह बहादुर के फिर बिगड़े बोल, अब मां सरस्वती का किया अपमान

'खबरदार अगर तुमने जुर्रत की तो', शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने किया आरजेडी विधायक फतेह बहादुर का समर्थन

'हिम्मत है तो कर दिखाएं ये काम', RJD विधायक फतेह बहादुर को उपेंद्र कुशवाहा के नेता की चुनौती

'फतेह बहादुर की जीभ काटने पर मिलेगा 10 लाख का इनाम', हिंदू शिवभवानी सेना का ऐलान

'RJD गुलामी का प्रतीक, एक राजा-रानी', फतेह बहादुर के बयान पर गरम हुए सम्राट चौधरी, बोले- 'जनता सबक सिखाएगी'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.