ETV Bharat / state

'गरीबों के मसीहा हैं PM मोदी, चीन को खुश करने के लिए कांग्रेस और वामदल देते हैं बयान' - politics of bihar

दिल्ली से वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए नित्यानंद राय ने पीएम मोदी को गरीबों का मसीहा बताया. उन्होंने बांका के कटोरिया विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम मोदी वही मसीहा है, जिसकी गरीबों को जरूरत थी.

जनसंवाद करते नित्यानंद राय
जनसंवाद करते नित्यानंद राय
author img

By

Published : Jul 3, 2020, 7:45 PM IST

नई दिल्ली: बिहार में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी वर्चुअल रैलियां कर रही है. केंद्रीय गृह राज्यमंत्री सह बिहार के उजियारपुर से बीजेपी सांसद नित्यानंद राय दिल्ली में है. वो यहीं से वर्चुअल रैली को संबोधित कर रहे हैं.

शुक्रवार को बिहार जन संवाद कार्यक्रम के तहत नित्यानंद राय ने बांका जिले के कटोरिया विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि बांका वीर शहीदों की भूमि रही है. केन्द्र और बिहार दोनों जगह एनडीए की सरकार है. डबल इंजन की सरकार है, बिहार में तेज गति से विकास हुआ है.

जनसंवाद करते नित्यानंद राय
जनसंवाद करते नित्यानंद राय

कोरोना के लिए चीन जिम्मेदार- नित्यानंद राय
बीजेपी सांसद ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश पूरी मजबूती से कोरोना से लड़ रहा है. पूरी दुनिया देख रही है कि भारत किस तरह इस महामारी से लड़ रहा है. कोरोना की बात करें, तो दूसरे देशों की तुलना में भारत बेहतर स्थिति में है. यहां मृत्यु दर भी कम है. दुनियाभर में कोरोना से जो तबाही मची उसका जिम्मेदार चीन है. अगर चीन समय रहते इसकी जानकारी दुनिया को देता तो आज स्थिति कुछ और रहती.

'आत्मनिर्भर भारत का संकल्प करेंगे पूरा'
नित्यानंद राय ने कहा कि चरणबद्ध तरीके से लॉकडाउन किया गया और इसका फायदा भी हुआ है. लॉकडाउन में किसी को कोई दिक्कत न हो इसका भी ख्याल रखा गया. पूरी उम्मीद है कि देश कोरोना पर जल्द विजय पाएगा. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने आत्मनिर्भर भारत का संदेश दिया है. पूरे बिहारवासियों, बीजेपी के कार्यकर्ताओं को पीएम मोदी के इस संकल्प को पूरा करना है.

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय

गरीबों के मसीहा हैं पीएम मोदी- नित्यानंद
नित्यानंद राय ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 1 लाख 70 हजार करोड़ के राहत पैकेज का ऐलान किया गया. पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना का विस्तार 30 नवंबर तक किया गया. पीएम मोदी गरीबों के मसीहा हैं, लंबे समय से देश को गरीबों के मसीहा की जरुरत थी. पीएम मोदी के दिल में गरीबों के लिए सम्मान और अगाध प्रेम भावना हैं. वहीं लॉकडाउन में ज्यादा से ज्यादा ट्रेन चलवाकर अलग अलग राज्यों से प्रवासी मजदूरों को बिहार लाया गया. केंद्र सरकार ने बिहार की हर संभव मदद की है.

'कांग्रेस के बयान से खुश होता है चीन'
नित्यानंद राय ने कहा कि कांग्रेस, लेफ्ट पार्टियां ऐसी बयानबाजी करती हैं, जिससे चीन खुश होता है. इन पार्टियों को ऐसी हरकत नहीं करनी चाहिए. PM मोदी के चलते देश की सीमा सुरक्षित है. उनके कारण देश मजबूत स्थिति में है. उन्होंने कहा कि 1 से 20 जून तक 1 हजार 346 श्रमिक एक्स्प्रेस ट्रेन चली है. लगभग 20 लाख से भी ज्यादा प्रवासी मजदूर बिहार पहुंचे. ये बात प्रधानमंत्री जी को पता चली, तो उन्होंने आदेश दिया कि प्रवासी मजदूरों को कोई असुविधा न हो. बिहार के लिए प्रधानमंत्री जी को हमेशा एक विशेष लगाव रहा है.

नई दिल्ली: बिहार में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी वर्चुअल रैलियां कर रही है. केंद्रीय गृह राज्यमंत्री सह बिहार के उजियारपुर से बीजेपी सांसद नित्यानंद राय दिल्ली में है. वो यहीं से वर्चुअल रैली को संबोधित कर रहे हैं.

शुक्रवार को बिहार जन संवाद कार्यक्रम के तहत नित्यानंद राय ने बांका जिले के कटोरिया विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि बांका वीर शहीदों की भूमि रही है. केन्द्र और बिहार दोनों जगह एनडीए की सरकार है. डबल इंजन की सरकार है, बिहार में तेज गति से विकास हुआ है.

जनसंवाद करते नित्यानंद राय
जनसंवाद करते नित्यानंद राय

कोरोना के लिए चीन जिम्मेदार- नित्यानंद राय
बीजेपी सांसद ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश पूरी मजबूती से कोरोना से लड़ रहा है. पूरी दुनिया देख रही है कि भारत किस तरह इस महामारी से लड़ रहा है. कोरोना की बात करें, तो दूसरे देशों की तुलना में भारत बेहतर स्थिति में है. यहां मृत्यु दर भी कम है. दुनियाभर में कोरोना से जो तबाही मची उसका जिम्मेदार चीन है. अगर चीन समय रहते इसकी जानकारी दुनिया को देता तो आज स्थिति कुछ और रहती.

'आत्मनिर्भर भारत का संकल्प करेंगे पूरा'
नित्यानंद राय ने कहा कि चरणबद्ध तरीके से लॉकडाउन किया गया और इसका फायदा भी हुआ है. लॉकडाउन में किसी को कोई दिक्कत न हो इसका भी ख्याल रखा गया. पूरी उम्मीद है कि देश कोरोना पर जल्द विजय पाएगा. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने आत्मनिर्भर भारत का संदेश दिया है. पूरे बिहारवासियों, बीजेपी के कार्यकर्ताओं को पीएम मोदी के इस संकल्प को पूरा करना है.

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय

गरीबों के मसीहा हैं पीएम मोदी- नित्यानंद
नित्यानंद राय ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 1 लाख 70 हजार करोड़ के राहत पैकेज का ऐलान किया गया. पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना का विस्तार 30 नवंबर तक किया गया. पीएम मोदी गरीबों के मसीहा हैं, लंबे समय से देश को गरीबों के मसीहा की जरुरत थी. पीएम मोदी के दिल में गरीबों के लिए सम्मान और अगाध प्रेम भावना हैं. वहीं लॉकडाउन में ज्यादा से ज्यादा ट्रेन चलवाकर अलग अलग राज्यों से प्रवासी मजदूरों को बिहार लाया गया. केंद्र सरकार ने बिहार की हर संभव मदद की है.

'कांग्रेस के बयान से खुश होता है चीन'
नित्यानंद राय ने कहा कि कांग्रेस, लेफ्ट पार्टियां ऐसी बयानबाजी करती हैं, जिससे चीन खुश होता है. इन पार्टियों को ऐसी हरकत नहीं करनी चाहिए. PM मोदी के चलते देश की सीमा सुरक्षित है. उनके कारण देश मजबूत स्थिति में है. उन्होंने कहा कि 1 से 20 जून तक 1 हजार 346 श्रमिक एक्स्प्रेस ट्रेन चली है. लगभग 20 लाख से भी ज्यादा प्रवासी मजदूर बिहार पहुंचे. ये बात प्रधानमंत्री जी को पता चली, तो उन्होंने आदेश दिया कि प्रवासी मजदूरों को कोई असुविधा न हो. बिहार के लिए प्रधानमंत्री जी को हमेशा एक विशेष लगाव रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.