पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली दौरे पर हैं. दिल्ली प्रवास के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है. बिहार में चुनावी साल के दौरान दोनों नेताओं के बीच मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है.
नीतीश कुमार की गृह मंत्री अमित शाह से पिछले दस दिनों के अंदर ये दूसरी मुलाकात है. सीएम नीतीश कुमार बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बेटे के रिसेप्शन में शरीक होने के लिए नई दिल्ली पहुंचे थे. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच मुलाकात हुई है.
भुवनेश्वर में भी हुई थी मुलाकात
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इससे पहले पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकत कर चुके हैं. भुवनेश्वर में आयोजित पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की 24 वीं बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की उपस्थिति में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग उठा चुके हैं. नीतीश कुमार कह चुके हैं कि बिहार ने विगत वर्षों में दोहरे अंक की विकास दर हासिल की है. बावजूद इसके विकास के प्रमुख मापदंडों गरीबी रेखा, प्रति व्यक्ति आय, औद्योगीकरण तथा भौतिक आधारभूत संरचना में बिहार राष्ट्रीय औसत से नीचे है.
ये भी पढ़ेंः बोले चिराग पासवान- हंगामा करना नहीं है मेरा मकसद, बिहार को नंबर-1 बनाना है उद्देश्य
बता दें कि बिहार में बीजेपी, जेडीयू और एलजेपी एनडीए गठबंधन का हिस्सा है. जहां, एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान 'बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट' नाम से बिहार की यात्रा पर निकले हुए हैं. वहीं, जेडीयू ने 'बिहार को विशेष राज्य का दर्जा' देने की मांग को फिर से केंद्र सरकार के सामने रखते हुए चुनावी मुद्दा को जीवंत कर दिया है. 10 दिनों के अंदर गृह मंत्री से सीएम की दूसरी मुलाकात पर हर किसी की नजर है.