पटना: लाल यादव के वायरल ऑडियो को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि उनका आचरण कहीं से उचित नहीं है. सरकार गिराने की साजिश हो रही है, लेकिन इसमें उन्हें समझना होगा कि हम 122 के आंकड़े से भी ज्यादा हैं. इसलिए कोई लाख भी चाहे तो एनडीए में किसी को इधर से उधर नहीं कर सकता है. वहीं, चुनाव के दौरान लालू परिवार पर दिए बयान को लेकर भी नीतीश कुमार ने सफाई दी है.
'...तो मुझे उठकर अपनी बात रखनी पड़ी'
लालू यादव के वायरल ऑडियो की निगरानी से जांच को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि कानून अपना काम करेगा. लेकिन जो आचरण विपक्ष की तरफ से देखने को मिला है. वह कहीं से उचित नहीं है. विधानसभा में अपने तल्ख तेवर पर नीतीश कुमार ने कहा कि मेरे बारे में लगातार गलत बात बोली जा रही थी, लेकिन जब विजय चौधरी के कहने पर भी विपक्ष ने अपनी बात दोहराई तो मुझे उठकर अपनी बात करनी पड़ी. मैं तो चुनाव के दौरान प्रजनन की बात की थी. इस बीच मजाक में कोई बात कह दिया. लोग खुद ही अपने बारे में सोच लेते हैं..
'गलत तरीके से पेश किया गया बयान'
मुख्यमंत्री ने कहा कि मैंने लड़कियों की पढ़ाई को लेकर बयान दिया था और यह कहा था कि लड़का और लड़की को एक समान समझना चाहिए, लेकिन मेरे बयान को गलत समझा गया. मैंने कभी लालू परिवार को लेकर इस तरह का बयान नहीं दिया था. जिसे आज मुद्दा बनाया जा रहा है.