पटना: बिहार में आज से वन महोत्सव की शुरुआत हो गयी. इसकी शुरुआत राजधानी पटना स्थित पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के वेटनरी कॉलेज मैदान में की गई. सीएम नीतीश कुमार ने वृक्षारोपन कर इसकी विधिवत रूप से शुरुआत की.
वेटनरी कॉलेज मैदान में वन एवं पर्यावरण सह डिप्टी सीएम सुशील मोदी की उपस्थिति में सीएम नीतीश कुमार ने पेड़ लगाकर सरकार के मिशन मोड की शुरूआत की. सीएम ने फावड़ा लेकर पौधा लगाया और पानी देते हुए नजर आए. पौधा लगाने के बाद सीएम के साथ उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने पूरे मैदान का बैटरी चालित गाड़ी से निरीक्षण किया.
स्कूली बच्चों ने लिया भाग
इस मौके पर पहुंचे स्कूली बच्चों ने सरकार के इस पहल की तारीफ की है. साथ ही सरकार की नीतियों पर भी सवालिया निशान लगाया. एक स्कूली छात्रा ने बताया कि प्रकृति से ऑक्सीजन मिलता है. लेकिन अपने स्वार्थ के लिए पेड़ों को काट कर सड़क, बिल्डिंग बनाया जा रहा है. इस मौके पर बड़ी संख्या में विभिन्न स्कूलों से आए बच्चों ने पेड़ लगाकर पर्यावरण को सुरक्षित रखने का संकल्प लिया.
15 दिनों तक चलेगा महोत्सव
गौरतलब है कि यह वन महोत्सव 15 दिनों तक चलेगा. सरकार ने मिशन मोड में 50 लाख पौधा लगाने का लक्ष्य रखा है. रोजाना पटना और आसपास एक मुख्य समारोह का आयोजन होगा, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कोई एक मंत्री हिस्सा लेंगे. वहीं पटना शहर में इसके तहत 1 लाख पौधारोपण किया जायेगा. पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की ओर से पिछले कई दिनों से इसका प्रचार-प्रसार किया गया है.