ETV Bharat / state

Bihar Politics: 'मणिपुर की घटना पर प्रधानमंत्री को देना चाहिए जवाब'- केंद्र सरकार पर नीतीश का हमला - Nitish Kumar said Prime Minister should answer

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. मणिपुर की घटना हो या फिर एनडीए की बैठक, दोनों पर बीजेपी को घेरा. नीतीश कुमार ने भाजपा नेताओं के इस दावे को भी खारिज किया कि बिहार का विकास केंद्र के पैसे से हो रहा है. पढ़ें, पूरी खबर.

नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री
नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री
author img

By

Published : Jul 26, 2023, 4:02 PM IST

Updated : Jul 26, 2023, 4:27 PM IST

नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री.

पटना: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासी बयानबाजी जारी है. बिहार में भाजपा और महागठबंधन एक दूसरे पर तरह-तरह के आरोप लगा रहे हैं. इसी क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मणिपुर की घटना पर केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि वहां महिलाओं के साथ गलत व्यवहार किया गया. विपक्ष इस मामले को लेकर एकजुट है. प्रधानमंत्री को इसका जवाब देना चाहिए. विपक्षी एकजुटता के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इसको लेकर लगे हुए हैं. कौन कहां से चुनाव लड़ेगा, इसके लिए जल्द पॉलिसी बनेगी.

इसे भी पढ़ेंः Drought in Bihar: 'किसानों को शीघ्र मिलेगी डीजल अनुदान की राशि'- कृषि मंत्री ने बताया क्या है तैयारी

'विपक्षी एकजुटता से भाजपा घबरा गई है. एनडीए नाम तो पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के समय का है. ये लोग एनडीए का नाम अब क्यों ले रहे हैं. एनडीए की बैठक इनके कार्यकाल में पहले कभी नहीं हुई. अब जो एनडीए की बैठक हुई है वो विपक्षी दलों के दबाव में हुयी है. एनडीए की बैठक में जो दल शामिल हुये हैं, उसमें कई दलों का लोग नाम भी नहीं जानते हैं.'- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री

इतिहास बदलने की कोशिशः नीतीश कुमार ने कहा कि हमलोग मिलकर देश हित में काम करेंगे. ये लोग देश के इतिहास को बदलना चाहते हैं, इसलिए हम उनसे अलग हो गए. देश के इतिहास को बदलने नहीं दिया जाएगा. हमलोगों ने नई पीढ़ी को इतिहास से अवगत कराने के लिए अपने राज्य में कई कार्य किए हैं. देश के इतिहास को पहले बदलने की कोई कोशिश नहीं की गई. मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी पार्टी के लोग कहते हैं कि केंद्र के सहयोग से विकास कार्य हुआ है, जबकि विकास कार्य हमलोगों ने अपने संसाधन से किया है और कर रहे हैं.

बिहार के कार्यों को केंद्र ने अपनायाः नीतीश कुमार ने कहा कि हमलोगों ने बिहार में विकास के कई कार्य किये हैं. यहां के कई कार्यों को केंद्र ने अपनाया है. हमलोगों का उद्देश्य है लोगों के हित में काम करना. हमलोग सबके हित में काम करते हैं. आपस में विवाद न हो, समाज में अच्छा माहौल रहे, इसके लिए काम कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में कम वर्षा हुई है. इसको लेकर सरकार गंभीर है. किसानों की मदद के लिए सरकार कार्य कर रही है. इसके लिए कैबिनेट से भी मंजूरी दे दी गई है.

नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री.

पटना: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासी बयानबाजी जारी है. बिहार में भाजपा और महागठबंधन एक दूसरे पर तरह-तरह के आरोप लगा रहे हैं. इसी क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मणिपुर की घटना पर केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि वहां महिलाओं के साथ गलत व्यवहार किया गया. विपक्ष इस मामले को लेकर एकजुट है. प्रधानमंत्री को इसका जवाब देना चाहिए. विपक्षी एकजुटता के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इसको लेकर लगे हुए हैं. कौन कहां से चुनाव लड़ेगा, इसके लिए जल्द पॉलिसी बनेगी.

इसे भी पढ़ेंः Drought in Bihar: 'किसानों को शीघ्र मिलेगी डीजल अनुदान की राशि'- कृषि मंत्री ने बताया क्या है तैयारी

'विपक्षी एकजुटता से भाजपा घबरा गई है. एनडीए नाम तो पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के समय का है. ये लोग एनडीए का नाम अब क्यों ले रहे हैं. एनडीए की बैठक इनके कार्यकाल में पहले कभी नहीं हुई. अब जो एनडीए की बैठक हुई है वो विपक्षी दलों के दबाव में हुयी है. एनडीए की बैठक में जो दल शामिल हुये हैं, उसमें कई दलों का लोग नाम भी नहीं जानते हैं.'- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री

इतिहास बदलने की कोशिशः नीतीश कुमार ने कहा कि हमलोग मिलकर देश हित में काम करेंगे. ये लोग देश के इतिहास को बदलना चाहते हैं, इसलिए हम उनसे अलग हो गए. देश के इतिहास को बदलने नहीं दिया जाएगा. हमलोगों ने नई पीढ़ी को इतिहास से अवगत कराने के लिए अपने राज्य में कई कार्य किए हैं. देश के इतिहास को पहले बदलने की कोई कोशिश नहीं की गई. मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी पार्टी के लोग कहते हैं कि केंद्र के सहयोग से विकास कार्य हुआ है, जबकि विकास कार्य हमलोगों ने अपने संसाधन से किया है और कर रहे हैं.

बिहार के कार्यों को केंद्र ने अपनायाः नीतीश कुमार ने कहा कि हमलोगों ने बिहार में विकास के कई कार्य किये हैं. यहां के कई कार्यों को केंद्र ने अपनाया है. हमलोगों का उद्देश्य है लोगों के हित में काम करना. हमलोग सबके हित में काम करते हैं. आपस में विवाद न हो, समाज में अच्छा माहौल रहे, इसके लिए काम कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में कम वर्षा हुई है. इसको लेकर सरकार गंभीर है. किसानों की मदद के लिए सरकार कार्य कर रही है. इसके लिए कैबिनेट से भी मंजूरी दे दी गई है.

Last Updated : Jul 26, 2023, 4:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.